script

बड़ी रकम लूटने के बाद भी साइबर ठग करने लगे ऐसी मांग की पीड़ित महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

locationरांचीPublished: May 15, 2019 08:49:17 pm

बताया जाता है कि एफआईआर कराने के बाद घर लौटी पीड़िता के पास बाद में भी उसे कॉल आता रहा…

file photo

file photo

(रांची): झारखंड की राजधानी रांची से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। ठगी करने के बाद भी आरोपी नहीं रूके और पैसों की मांग करते रहे। ठगी का शिकार हुई महिला ने अंत में बदमाशों से परेशान होकर अपनी जान दे दी।


हुआ यूं कि ‘चुटिया’ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से साइबर अपराधियों ने 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने का झांसा देकर 37 हजार रुपए की ठगी कर दी। इसके बाद साइबर अपराधियों ने 12 हजार रुपए और मांगे और नहीं देने पर घर में आयकर छापा पड़ने और पिता को उठाकर ले जाने के नाम पर डराया, जिसके बाद महिला अपने ही घर में फंदे पर झूल गई। उससे तीन-चार किश्तों में यह पैसे वसूले गए। साइबर ठगी की शिकार पीड़िता सती कुमारी दूसरे के घरों में नौकरानी का काम करती थी और उसके पिता जीत पहान राजमिस्त्री हैं। बताया जाता है कि एफआईआर कराने के बाद घर लौटी पीड़िता के पास बाद में भी उसे कॉल आता रहा, जिसके बाद साइबर अपराधियों के डर के वजह से उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ट्रेंडिंग वीडियो