scriptझारखंड मॉब लिंचिंग केस पर बोले राहुल गांधी,”तबरेज की मौत मानवता के लिए धब्बा” | Mob Lynching Jharkhand:Rahul termed Tabrez death as blot on humanity | Patrika News

झारखंड मॉब लिंचिंग केस पर बोले राहुल गांधी,”तबरेज की मौत मानवता के लिए धब्बा”

locationरांचीPublished: Jun 26, 2019 06:11:57 pm

Submitted by:

Prateek

Mob Lynching Jharkhand: झारखंड में हुए इस मॉब लिचिंग ( Mob Lynching ) केस ने भिड तंत्र द्धारा देश ( Mob Lynching In India ) को मिल रहे घावों को फिर से हरा कर दिया। पीड़ित तबरेज अंसारी ( Tabrez Ansari ) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। जिसमें कहा गया है कि तबरेज की मौत ( Tabrez Death ) अंदरूनी चोट से नहीं हुई है, हालांकि मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं है…

Mob Lynching Jharkhand

गौ तस्करों के खिलाफ सख्त हुई हरियाणा सरकार, कानून को बनाया कठोर, पुलिस को दिए विशेष अधिकार

(रांची, रवि सिन्हा): झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले में भीड़ की हिंसा का शिकार हुए तबरेज अंसारी ( Tabrez Ansari ) की मौत की गूंज झारखंड ही नहीं दिल्ली में भी सुनाई पड़ रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने मॉब लिंचिंग ( Mob lynching Jharkhand ) की घटना में तबरेज अंसारी की मौत ( Tabrez Ansari death ) के मामले को मानवता पर धब्बा करार दिया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि वे इस घटना पर भाजपा शासित केंद्र व राज्य सरकारों की ‘ताकतवर आवाजों की चुप्पी’ पर हैरान हैं।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट ( Rahul Gandhi’s Tweet ) कर कहा है, ’झारखंड में इस युवा की भीड़ द्वारा की गई हत्या मानवता पर लगा धब्बा है। पुलिस ने क्रूरता दिखाते हुए मरते हुए युवक को चार दिनों तक हिरासत में रखा। यह उतना ही हैरान करने वाला है, जितनी भाजपा शासित केंद्र और राज्य सरकारों की ताकतवर आवाजों की चुप्पी।’

https://twitter.com/hashtag/IndiaAgainstLynchTerror?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ( Ghulam Nabi Azad ) समेत अन्य विपक्षी दलों ने इस मामले को उठाते हुए इस घटना की निंदा की थी।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

इधर, मृतक तबरेज आलम की मौत ( Tabrez Ansari death ) मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इस प्रारंभिक रिपोर्ट में जानकारी दी गयी है कि तबरेज की मौत अंदरूनी चोट से नहीं हुई है, हालांकि मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं है और कारणों का पता लगाने के लिए मृतक के बिसरा को सुरक्षित रख गया है।

 


इस बीचर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग ( Jharkhand State Minority Commission ) की टीम ने सरायकेला जाकर तबरेज अंसारी की मौत के मामले में उनके घर वालों से बात की है। साथ ही जिले के अधिकारियों से घटना की जानकारी ली है। वहीं मामले की सीबीआई जांच को लेकर उच्च न्यायालय ( Jharkhand high Court ) में एक जनहित याचिका दायर की गयी है। इस घटना के विरोध में झारखंड के अलग- अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन का दौर भी जारी है। जबकि पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो