scriptइंटर कला संकाय का रिजल्ट जारी, 79.97 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल | jharkhand Inter Arts Faculty result 2019 | Patrika News

इंटर कला संकाय का रिजल्ट जारी, 79.97 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल

locationरांचीPublished: May 21, 2019 03:51:16 pm

Submitted by:

Prateek

छात्राओं ने मारी बाजी, सिमडेगा जिले का सबसे अच्छा प्रदर्शन, चतरा सबसे पीछे…
 
 

file photo

file photo

(रांची): झारखंड अधिविद्य परिषद, जैक द्वारा संचालित इंटरमीडिएट कला संकाय का परीक्षाफल मंगलवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में 79.97 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे है। वहीं पतरातू एसएस मॉडल स्कूल का छात्र स्टेट टॉपर बना।


जैक के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने परीक्षाफल जारी करते हुए बताया कि इंटर कला संकाय की परीक्षा में 1,84,384 परीक्षार्थी सफल हुए, जिसमें से 1,47,468 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इंटर कला संकाय परीक्षा में 79.97 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए है, जबकि पिछले वर्ष 72.62 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित हुए थे, इस तरह से इस बार 05.35 प्रतिशत अधिक परीक्षार्थी सफल हुए।


प्रथम श्रेणी से 18,130 परीक्षार्थी सफल हुए, वहीं द्वितीय श्रेणी में 96,724 और 32,597 तृतीय श्रेणी में सफल रहे। जैक अध्यक्ष ने बताया कि इस बार परीक्षा में 78,386 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिसमें 51,076 परीक्षार्थी सफल हुए है, वहीं परीक्षा में 1,05,998 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई, वहीं 86,392 परीक्षार्थी सफल रहे। इंटर कला संकाय में सफल होने वाले छात्रों का प्रतिशत 77.91 प्रतिशत रहा, जबकि सफल होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 81.50 प्रतिशत रहा।

 

यहां देखे सभी जिलों का प्रदर्शन

इस परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन सिमडेगा का रहा, जहां 97.6 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे, वहीं सबसे खराब प्रदर्शन चतरा जिले का रहा, जहां 53.18 प्रतिशत रहा। खूंटी में 96.17 प्रतिशत, रामगढ़ में 92.29, हजारीबाग में 90.29, लातेहार में 90.43, सरायकेला-खरसावां जिले में 88.27, पूर्वी सिंहभूम में 87.98, लोहरदगा में 86.44, रांची में 86.43, गुमला में 85.48, देवघर में 82.32, धनबाद में 82.16, गढ़वा में 80.12, पश्चिमी सिंहभूम में 77.37, जामताड़ा में 77.11, दुमका में 76.92, गिरिडीह में 76.36, साहेबगंज में 76.05, बोकारो में 75, कोडरमा में 73.08, पाकुड़ में 68.11, गोड्डा में 65.42 और पलामू में 63.43 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो