scriptडिजिटल,कैशलेस व पेपरलेस होगा आयुष्मान भारत-जेपी नड्डा | ayushman bharat scheme will be digital and cardless | Patrika News

डिजिटल,कैशलेस व पेपरलेस होगा आयुष्मान भारत-जेपी नड्डा

locationरांचीPublished: Sep 18, 2018 08:31:07 pm

Submitted by:

Prateek

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड ने हाल के तीन-चार वर्षों में मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर समेत अन्य बीमारियों पर अंकुश लगाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर अच्छा काम हुआ है…

जेपी नड्डा

जेपी नड्डा

(रांची): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23 सितंबर को झारखंड की राजधानी रांची से दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ की शुरुआत करेंगे। यह स्वास्थ्य बीमा योजना पूरी तरह से डिजिटल, कैशलेस और पेपरलेस होगा, इसके तहत राशि एक संस्थान से दूसरे संस्थान को हस्तांतरित की जाएगी।


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा के लिए कई मानक तय किये गये हैं, इसके तहत किसी भी तरह की गड़बड़ी पर अंकुश लगाने के लिए फूल प्रूफ योजना तैयार की गई है। वे मंगलवार को रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर आवश्यक तैयारियों और कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा मैदान का निरीक्षण करने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड ने हाल के तीन-चार वर्षों में मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर समेत अन्य बीमारियों पर अंकुश लगाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर अच्छा काम हुआ है। इसके अलावा झारखंड जैसे पिछड़े राज्यों पर प्रधानमंत्री की विशेष नजर है, इसी कारण आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत झारखंड की राजधानी रांची से करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011 के तहत देशभर में चिन्हित 10.74करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा, इससे देश की करीब 50 से 55 करोड़ आबादी को फायदा मिल सकेगा।

 

योजना के तहत 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार और 40 फीसदी राशि राज्य सरकार खर्च करेगी। देश के 18 राज्यों में ट्रस्ट और बीमा मॉडल के तहत योजना का लाभ दिया जाएगा। आयुष्मान भारत में पेनाल्टी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही नियंत्रण और किसी भी तरह के फ्राड पर अंकुश लगाने के लिए कड़े इंतजाम किये गये है और इसके लिए गाइड लाइन बनाये गये है। योजना का लाभ 23 सितंबर से मिलने लगेगा, इसके लिए नेशनल इंश्योरेंस एजेंसी के साथ समझौता किया गया, जबकि राज्यों को भी स्टेट इंश्योरेंस एजेंसी का गठन करना है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड में मलेरिया, कालाजार समेत अन्य बीमारियों पर अंकुश के लिए केंद्र सरकार हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी। इससे पहले जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत के सफल कार्यान्वयन तथा प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के अलावा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी और स्वास्थ्य सचिव निधि खरे समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो