scriptसुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इस नौकरी में अप्‍लाई करने वालों को मिलेंगे सवा छह लाख रुपये | Azam Khan Statement Over Supreme Court Decision On jal Nigam Bharti | Patrika News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इस नौकरी में अप्‍लाई करने वालों को मिलेंगे सवा छह लाख रुपये

locationरामपुरPublished: Nov 17, 2018 10:22:36 am

Submitted by:

sharad asthana

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आजम खान ने बोला केंद्र व राज्‍य सरकार पर हमला

supreme court

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इस नौकरी में अप्‍लाई करने वालों को मिलेंगे सवा छह लाख रुपये

रामपुर। जल निगम में नौकरियाें के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इसको लेकर आजम खान ने केंद्र और प्रदेश की सरकार पर हमला बोलते हुए तंज कसा है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में मिला ‘वासुदेव’ का खजाना, मटके में मिली इतनी मुद्राएं कि चौंधियां गईं आखें – देखें वीडियो

आजम खान बोले, अब कोर्ट पर ही भरोसा है

शुक्रवार को सपा नेता आजम खान ने कहा कि जल निगम मामले में जो भर्ती हमारी सरकारी ने की, उसके खिलाफ सरकार पहले हाइकोर्ट गई। बाद में जब उसे हाईकार्ट से फटकार लगी, तब सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में उनके खिलाफ मोर्चा खोला। जिन्हें हमने नौकरियां दी हैं, अब उन बच्चों को देश की सबसे बड़ी अदालत से न्याय मिला है। इसको लेकर खुशी की लहर है। आजम खान ने कहा कि देश मे जब-जब सरकारों ने जनता के प्रति जुल्म किए हैं, तब-तब देश की अदालतों ने डेमोक्रेसी को बचाया है। इससे यही साबित होता है कि अब कोर्ट पर ही भरोसा है। उन्‍होंने कहा कि जिस सरकार को नौकरियां देने का काम करना था, आज वहीं सरकार नौकरियां छीनने के लिए कोर्ट में खड़ी हो गई है। इससे ज्यादा शर्म की बात और क्‍या हो सकती है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: भाजपा के 2 तेजतर्रार विधायकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, कभी हो सकती है गिरफ्तारी

आदेश के बाद मिलेंगे सवा छह लाख रुपये

उनका कहना है क‍ि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब हर उम्‍मीदवार को करीब सवा छह लाख रुपये मिलेगा। बहुत से बच्‍चे बच्चियों के रिश्‍ते टूट गए। घरों पर टिन कह छत नहीं है। ये इनकी मेहनत की तनख्‍वाह थी। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला मानवीय अाधार पर भी काफी मायने रखता है। दो लोगों को सजा देने के लिए बिना वजह इतने लोगों को परेशान किया गया। अब सरकार को चाहिए की वह अब उन बच्चों को जल्द से जल्द ज्‍वाइनिंग कराए ताकि बच्चे अपनी नौकरियां अच्छे से कर सकें।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: भाजपा सांसद और डीएम को एके-47 से उड़ाने की धमकी, ये लगाया आरोप

आजम खान पर लगा था यह आरोप

सपा शासनकाल में आजम खान ने जल निगम में कुछ भर्तियां की थीं। सत्ता बदलने के बाद आजम खान पर यह आरोप लगा कि उन्होंने अपनी सत्ता में रहते हुए तमाम छात्र-छात्राओं को गलत तरह से नौकरियां दी हैं। इस मामले में आजम खान की एसआईटी जांच कर रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो