scriptदो आइसक्रीम कारोबारी भाइयों से चार लाख लूटे, पारसोला से टरकाया, चारभुजा पुलिस ने की कार्रवाई | two ice cream businessmen in plunder four lakhs | Patrika News

दो आइसक्रीम कारोबारी भाइयों से चार लाख लूटे, पारसोला से टरकाया, चारभुजा पुलिस ने की कार्रवाई

locationराजसमंदPublished: Jul 21, 2019 12:46:35 pm

Submitted by:

laxman singh

चित्तौडग़ढ़ के पारसोला थाना क्षेत्र में वारदात

Rajsamand,Rajsamand local news,rajsamand latest news,Rajsamand police,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,Crime News rajsamand,

दो आइसक्रीम कारोबारी भाइयों से चार लाख लूटे, पारसोला से टरकाया, चारभुजा पुलिस ने की कार्रवाई

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

चारभुजा. बाड़मेर के आइसक्रीम कारोबारी से करीब चार लाख रुपए की लूट का मामला चारभुजा थाने में शनिवार को दर्ज हुआ। वारदात गत 15 जुलाईकी है, जिसकी पारसोला थाने में कटी जीरो एफआईआर चारभुजा थाना पुलिस को मिलने पर जांच शुरूकी गईहै। वारदात रंजिश को लेकर हुई।
पुलिस के अनुसार बबलू पुत्र महावीर व कैलाश पुत्र महावीर निवासी पोटलां थाना गंगापुर (भीलवाड़ा) के रहने वाले हैं। उनका गुड़ा मालानी (बाड़मेर) में आइसक्रीम का कारोबार था। पिछले दिनों उन्होंने लॉरी व अन्य सम्पत्ति बेचकर अपना व्यवसाय बंद कर गांव लौट रहे थे। उनके पास बेची गई सम्पत्ति के 5.50 लाख रुपए में से चार लाख रुपए थे। डेढ़ लाख रुपए बकाया थे। यह पैसा लेकर गत 15 जुलाई को वह खुद की गाड़ी से अपने गांव आ रहे थे। इस बीच चारभुजा थाना क्षेत्र के मनकियावास-आमेट रोड पर बबलू की गाड़ी खराब हो गई, जिसे वहीं खड़ी करनी पड़ी। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों को कहा कि गाड़ी बाद में आकर ले जाएंगे। तभी उनके परिचित गोपाल, लक्ष्मण, रोशन व रमेश वहां जीप लेकर पहुंच गए। दोनों भाइयों को बोलेरों में बैठा लिया तथा गाड़ी सीधे पारसोला (चितौडग़ढ़) ले गए, जहां पर उन दोनों भाइयों से मारपीट कर चार लाख रुपए, सोने की चेन, चांदी का कड़ा, अंगूठी छीन ली। उन्होंने बेहोशी की हालत में जबरन खाली कागजों पर दस्तखत करवा लिए और भाग गए।
रिश्तेदारों से मांगी मदद
दोनों भाइयों ने खुद को सम्भालते हुए अपने रिश्तेदारों को गंगापुर फोन किया। बाद में पारसोला थाने में लूट की वारदात की एफआईआर दर्ज करवा दी। बबलू की हालत ज्यादा खराब होने से उसे उदयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चारभुजा पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर उप अधीक्षक नरपत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरूकर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो