script

पन्द्रह साल का सूखा समाप्त करने कांग्रेस ने पिता की जगह पुत्र पर खेला दांव

locationराजसमंदPublished: Nov 18, 2018 12:27:50 pm

Submitted by:

laxman singh

पूर्व मंत्री के पुत्र सुदर्शन को दिया टिकट

sudarshan sinh ravat congres sandidate at bhim

पन्द्रह साल का सूखा समाप्त करने कांग्रेस ने पिता की जगह पुत्र पर खेला दांव

देवगढ़. कांग्रेस ने पिछले तीन चुनावों में लगातार मिल रही हार के बाद एक बार फिर पूर्व मंत्री लक्ष्मणसिंह रावत पर विश्वास जताते हुए उनके पुत्र सुदर्शन सिंह को इस बार भीम-देवगढ़ में कांग्रेस का 15 साल का सूखा समाप्त करने की उम्मीद के साथ भाजपा से जीत की हेट्रिक लगा चुके हरिसिंह रावत के सामने टिकट थमाया है।
कांग्रेस की पहली सूची में भीम को छोडक़र जिले की शेष तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशी घोषित कर दिए जाने के बाद भीम-देवगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बैचेनी बनी हुई थी। लेकिन, शनिवार दोपहर को जैसे ही कांग्रेस की दूसरी सूची में यहां से पूर्व मंत्री रावत के पुत्र सुदर्शनसिंह का नाम आया तो कयासों पर विराम लग गया। यहां वर्ष 2013 के चुनाव में कांग्रेस ने लक्ष्मणसिंह को दो बार चुनाव हारने के कारण टिकट नहीं दिया। उनकी बजाए गोपालसिंह पीटीआई को प्रत्याशी बनाया गया था। इसके चलते रावत बागी हो गए, जिससे कांग्रेस को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार कांग्रेस ने एक बार फिर रावत पर विश्वास जताते हुए उनको नहीं तो उनके पुत्र को प्रत्याशी बनाया है। रावत पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष हैं।
प्रत्याशी का आधार
आमदनी- व्यवसाय, एक्सपोर्टर
सोशल मीडिया- फेसबुक पर ४१३८ लाईक्स
पहचान- युवा एवं किसान-गरीब समर्थक
शिक्षा- एमकॉम, एमबीए
अनुभव- ब्यावर विधानसभा से २००३ में निर्दलीय प्रत्याशी, पूर्व राजसमंद जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस, राजस्थान रावत राजपूत महासभा के युवा प्रदेशाध्यक्ष
कोर टीम- अमरसिंह चुण्डंावत, नारायण सिंह सोलंकी, भीकमचंद कोठारी, नाथुलाल सालवी, भंवरसिंह चुण्डावत, प्रभुदयाल नागर
अक्सर कहा मिलते हैं – भीम एवं नंदावट में निवास स्थान पर
सुदर्शन सिंह रावत
शिक्षा- एमकॉम, एमबीए
उम्र- ४५ वर्ष
पिछली बार कितने वोटों से जीत या हार
हरिसिंह रावत, भाजपा
56,504
गोपालसिंह पीटीआई, कांग्रेस
38,504
जीत का अंतर 18,306
टिकट मिलते ही पहली बात
गुंडागर्दी हटाना मुख्य ध्येय
भीम-देवगढ़ में बढ़ रही गुंडागर्दी एवं भ्रष्टाचार को रोकना मेरा पहला दायित्व रहेगा। युवाओं में जोश हैं, आलाकमान का आभार, भीम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडूंगा। जनता मुझे मौका देगी तो मैं उनके एक-एक वोट का कर्ज क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित करते हुए चुकाऊंगा।
नई पीढ़ी एवं युवाओं का समय है, इस बार कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से विजय पताका फहराएगी।
लक्ष्मणसिंह रावत
जो भी पार्टी का फैसला हैं वो मुझे मजूंर हैं। मैं पार्टी के साथ रहूंगा।
दिलीपसिंह रावत
पैराशूट उम्मीदवार का विरोध किया जाएगा। इसके तहत सोमवार को मैं निर्दलीय नामांकन दाखिल करुंगी।
कुसुमलता चौहान
प्रत्याशी को देखकर वोट
मैं प्रत्याशी का व्यक्तिगत रूप से आकलन करके ही वोट दूंगा, पार्टी महत्वपूर्ण नहीं।
सुंदरलाल कुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो