script‘खून के आंसू रोएगा तू सुन ले पाकिस्तान, नक्शे से मिटाएंगे हम तेरा नामोनिशान… | Pulwama sahido ke nam ek sham at rajsamand | Patrika News

‘खून के आंसू रोएगा तू सुन ले पाकिस्तान, नक्शे से मिटाएंगे हम तेरा नामोनिशान…

locationराजसमंदPublished: Feb 20, 2019 09:57:03 pm

Submitted by:

laxman singh

– एक शाम पुलवामा शहीदों के नाम कार्यक्रम – जेसी ग्रुप, राजस्थान पत्रिका व महालक्ष्मी म्युजिकल ग्रुप की पहल

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

‘खून के आंसू रोएगा तू सुन ले पाकिस्तान, नक्शे से मिटाएंगे हम तेरा नामोनिशान…

Laxman Singh Rahore @ Rajsamand

राजसमंद. सर्द रात में हिन्दुस्तान जिंदाबाद के जयकारों की गूंज, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे और देशभक्ति का जज्बा जगाते मार्मिक गीत। पुलवामा हमले पर जैसे ही भक्ति की प्रस्तुति शुरू हुई, तो चौतरफा भारत मां के जयकारों से समां गूंज उठा। मां-बाप, पत्नी-बच्चों की परवाह किए बिना देश रक्षा के लिए जान दांव पर लगा शहीदों के परिवार की परवरिश का जिम्मा लेते हुए शहरवासियों ने बिनोल के नारायणलाल गुर्जर के परिजनों के लिए ढाई लाख रुपए जुटाए। एक के बाद एक मनमोहक भजनों की की ऐसी प्रस्तुतियां दी कि लोगों की आंखें नम हो गई।
मौका था जलचक्की चौराहा कांकरोली में मंगलवार रात एक शाम पुलवामा शहीदों के नाम कार्यक्रम का। जेसी ग्रुप, राजस्थान पत्रिका व महालक्ष्मी म्युजिकल ग्रुप राजसमंद के तत्वावधान में कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से हुई। पुलवामा हमले पर जोधपुर के मोइनुद्दीन मनचला, तासोल के लेहरूदास वैष्णव व मुंगाणा (चित्तौडग़ढ़) के जगदीश वैष्णव ने देश की आंतरिक सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए आमजन को एकजुट होने का आह्वान किया। साथ ही विशाल भारत देश के सामने पाकिस्तान के हालात बताते हुए कश्मीर में धारा 370 खत्म करने की पुरजोर मांग उठाई, तो लोगों ने मोबाइल पर लाइट जलाकर व हाथ खड़े कर समर्थन दिया। इससे पूर्व जलचक्की चौराहे अमर जवान स्मारक पर बतौर अतिथि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नगरपरिषद सभापति सुरेश पालीवाल, जेसी ग्रुप अध्यक्ष अशोक टांक, पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक रांका सहित कई प्रबुद्धजनों पुष्प अर्पित किए।

शहीद परिजनों के जुटाए ढाई लाख
एक शाम पुलवामा शहीदों के नाम कार्यक्रम में लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाने वाले कलाकार मोइनुद्दीन मनचला, लेहरूदास वैष्णव व जगदीशचंद्र वैष्णव ने कोई शुल्क नहीं लिया। कलाकारों ने शहीद नारायणलाल गुर्जर के परिजनों के सहयोग की अपील की, तो लोगों ने दिल खोलकर सहयोग राशि दी। दो लाख 51 हजार रुपए एकत्र हुए, जो शहीद नारायणलाल गुर्जर को दिए जाएंगे।

देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत हुए शहरवासी
कलाकार लेहरूदास ने ‘खून के आंसू रोएगा तू सुन ले पाकिस्तान, नक्शे से मिटाएंगे हम तेरा नामोनिशान…Ó प्रस्तुत कर लोगों में देशभक्ति का संचार किया। फिर ‘रघुनंदन ये हुकम सुना दो, आज वीर हनुमान को, जैसे लंका फुंकी थी, वैसे फुंको पाकिस्तान को…Ó पेश किया, तो पांडाल में लोग जिंदाबाद के जयकारे लगाने लग गए। लेहरूदास ने फौजी के बच्चे की जुबानी का भक्ति गीत ‘मैं धनुष बाण श्रीराम से लेकर, चक्र कन्हैया से लूंगा अब सीमा पर जाकर मैं भी दुश्मन से टक्कर लूंगा…Ó पेश कर माहौल धर्ममय बना दिया। मोइनुद्दीन मनचला ने ‘जो है फर्ज वो अदा कीजिए, जवानों के वास्ते दुआ कीजिए…Ó प्रस्तुत कर देश पे्रम के प्रति जज्बा जागृत किया। ‘ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी…Ó मार्मिक गीत पेश किया, तो लोगों की आंखे भर आई। इसके बाद जगदीश चंद्र वैष्णव ने ‘हिन्दुस्तान अब बदला लेगा, कपटी पाकिस्तान से…Ó पेश कर लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया। अंत में मोइनुद्दीन मनचला व लेहरूदास ने ‘चि_ी ना कोई संदेश, जाने है वो कौनसा देश, कहां तुम चले गए…Ó गाया, तो लोग संगान करने लग गए। ‘सात सुरों का बहता दरिया तेरे नाम, तेरे नाम, हर सुर में रंग खनता तेरे नाम…Ó सरीखी कीई भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा दो नन्हें बाल कलाकारों ने भी कविता व भक्ति गीत पेश किए। इस बीच कवि सुनील जी सुनील ने भी काव्यपाठ कर लोगों को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पालीवाल, डालचंद कुमावतने किया।

ये थे मौजूद
कार्यक्रम में पार्षद नारायणलाल सुथार, ब्रजेश पालीवाल, भूरालाल कुमावत, प्रकाश कुमावत, दीपक शर्मा, हेमंत उर्फ लच्छु रजक, विकास सोनी, रतन लक्षकार, रमेश मेवाड़ा, पवन पोखरना, विनोद मेवाड़ा, लवेश सुरेचा, मनोज गट्टा, राकेश प्रजापत, हीरालाल माली, अर्पित जैन, नीतेश माली, कुशलेंद्र दाधीच, दिनेश श्रीमाली, जगदीश श्रीमाली, सुनील जी सुनील, कैलाश तलेसरा, गणेश गायरी, किशन गायरी, प्रभुसिंह, अविनाश गौरवा, घनश्याम माली, राजू बैरवा, देवराजसिंह चारण, नवीन प्रजापत, जिबराल, रज्जाक मोहम्मद, काईग बोहरा, शंकर खटीक, नरेन्द्रसिंह उर्फ पप्सा राठौड़ आदि थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो