scriptजिला परिषद के 25 में से 18 वार्डों पर बीजेपी का कब्जा | panchayti Raj chunav : Rajsamand | Patrika News
राजसमंद

जिला परिषद के 25 में से 18 वार्डों पर बीजेपी का कब्जा

पंचायत समिति में आठ में से पांच में भाजपा, तीन में कांग्रेस का दबदबा

राजसमंदDec 08, 2020 / 05:18 pm

Aswani

जिला परिषद के 25 में से 18 वार्डों पर बीजेपी का कब्जा

जिला परिषद के 25 में से 18 वार्डों पर बीजेपी का कब्जा

राजसमंद. जिले की आठ पंचायत समितियों की 129 और जिला परिषद की 24 सीटों पर हुए मतदान के परिणाम मंगलवार को जारी हुए। जिसमें कुम्भलगढ़ के 17 वार्डों में से 9 में भाजपा तथा 8 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। वहीं नई बनी देलवाड़ा पंचायत समिति के 15 में से 4 में भाजपा तथा 11 में कांगे्रस रही। खमनोर के 19 में से 10 वार्डों में कांग्रेस तथा 7 में भाजपा ने तथा 2 में निर्दलीय ने जीत दर्ज की। रेलमगरा के 17 वार्डों में 6 में भाजपा तथा 11 में कांग्रेस रही। राजसमन्द के 17 वार्डों में से 13 में भाजपा तथा 4 में कांग्रेस आई। आमेट के 15 वार्डों में से 12 में भाजपा का तथा 2 में कांग्रेस व एक में निर्दलीय का दबदबा रहा। इसी तरह देवगढ़ के 15 में से 9 भाजपा तथा 5 कांग्रेस व एक में निर्दलीय ने जीत दर्ज की। वहीं भीम पंचायत समिति के 16 वार्डों में से 14 में भाजपा तथा 2 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। वहीं जिला परिषद में भाजपा ने 25 में से 18 वार्ड जीते हैं। जिससे भाजपा का जिला प्रमुख बनना तय है।
जिला परिषद के इन वार्डों में भाजपा का कब्जा
जिला परिषद के वार्ड 1, 2,3,4,8,9,12,13,14,15, 17, 18, 19,20,21,22,24,25 में भाजपा ने जीत दर्ज की ।

Hindi News/ Rajsamand / जिला परिषद के 25 में से 18 वार्डों पर बीजेपी का कब्जा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो