scriptराजस्थान के इस विधायक और पूर्व मंत्री ने किया आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन | Open violation of Code of Conduct | Patrika News

राजस्थान के इस विधायक और पूर्व मंत्री ने किया आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन

locationराजसमंदPublished: Oct 09, 2018 06:40:49 pm

Submitted by:

abdul bari

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Open violation of Code of Conduct

राजस्थान के इस विधायक और पूर्व मंत्री ने किया आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन

राजसमंद

राजसमंद के आमेट में नगरपालिका द्वारा आयोजित पांच दिवसीय पशु मेले में आचार संहिता का खुल्ले आम उल्लंघन किया गया। इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नही की गई, मामला मीडिया में आने के बाद प्रशासन ने आनन फानन में फ्लेक्स हटा दिए, मेले में आमजन को प्रभावित करने ओर लोगों के स्वागत के लिए लिए कुंभलगढ़ विधायक एवम पूर्व सिंचाई मंत्री सुरेंद्र सिंह राठौड के नाम से बेनर बनवाकर लगा कर आचार संहिता का सीधे तौर पर उल्लंघन किया गया,जबकि यह मेला सरकारी खजाने यानी नगरपालिका के खर्च से आयोजित किया जाता है।
मेले में इस तरह के बैनर लगाकर खुलेआम आदर्श आचार संहिता की धज्जिया उडाई गईं और इसके बावजूद प्रशासन मूक दर्शक बनकर ये सब होते देख रहा है। शनिवार शाम से ही राजस्थान में 7 दिसम्बर को चुनाव के चलते आचार संहिता लागू हो चुकी है। मिडिया द्वारा इस मामले को उठाने पर प्रशासन हरकत में आया और सभी बैनर फ्लैक्स हटा दिए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो