scriptVIDEO : कुंभलगढ़ दुर्ग भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों पर गाइडिंग का अनैतिक दबाव | Kumbhalgarh fort in Misbehavior of tourists | Patrika News

VIDEO : कुंभलगढ़ दुर्ग भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों पर गाइडिंग का अनैतिक दबाव

locationराजसमंदPublished: Jan 21, 2019 11:49:13 am

Submitted by:

laxman singh

जबरन गाइडिंग, पार्किंग शुल्क वसूली के प्रयास, सैलानियों से आए दिन बदसलूकी

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,Kumbhalgarh Fort,history of kumbhalgarh fort,rajsamand latest hindi news,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

VIDEO : कुंभलगढ़ दुर्ग भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों पर गाइडिंग का अनैतिक दबाव

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

ऐतिहासिक कुंभलगढ़ दुर्ग भ्रमण के लिए आने वाले देसी- विदेशी पर्यटकों के साथ अनैतिक दबाव और बदसलूकी की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। कुछ जबरन गाइड ले जाने का दबाव बनाते हैं, तो कुछ अवैध पार्किंग शुल्क लेने, विशेष होटल में ठहरने व खाना खिलाने तक का दबाव बनाते हैं। अनैतिक दबाव के चलते विदेशी पर्यटकों का कुंभलगढ़ के प्रति रुझान कम होने लगा है, जो चिंताजनक है।
जानकारी के अनुसार उदयपुर, राजसमंद व चारभुजा क्षेत्र से आने वाले अधिकतर पर्यटक ओदी चौराहा पहुंच कर सड़क किनारे बसें खड़ी करते हैं। क्योंकि दुर्ग मार्ग पर दरवाजे में बड़ी बसें नहीं जाती है। इस पर बस से पर्यटकों के नीचे उतरते ही कतिपय लोग जबरन कार किराए पर लेने, गाइड साथ ले जाने का दबाव बनाते हैं। कमीशन के लालच में पर्यटकों पर अनैतिक दबाव बनाते हैं। इनमें ज्यादातर बदमाश लपके कुंभलगढ़ दुर्ग के अलावा राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा व चित्तौडग़ढ़ के है, जिन्हें पर्यटन विभाग द्वारा चेताने और पुलिस द्वारा पाबंद करने के बावजूद लपके आए पर्यटकों को परेशान कर रहे हैं। इसके चलते देशी- विदेशी पर्यटकों में पर्यटन विभाग के साथ स्थानीय प्रशासन के प्रति असंतोष व्याप्त है।
बेवजह नहीं उलझना चाहते पर्यटक
कुंभलगढ़ दुर्ग व अभ्यारण्य क्षेत्र में भ्रमण पर आने वाले देसी, विदेशी पर्यटक अक्सर किसी भी व्यक्ति से बेवजह उलझना नहीं चाहते। इसी का फायदा उठाते हुए कतिपय बदमाश प्रवृत्ति के लपके उन पर अनैतिक दबाव बनाते हैं। आए दिन पर्यटकों से गाली गलोच, लड़ाई झगड़ा व परेशान करने के मामले सामने आ रहे हैं और कई पर्यटक पुलिस में भी शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं।
गिरफ्तारी के बावजूद सबक नहीं
कुंभलगढ़ दुर्ग पर भ्रमण के दौरान पर्यटको को जबरन कमीशन के लालच में गाइड साथ ले जाने का दबाव बनाते हुए परेशान कर रहे थे। शिकायत पर केलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और 798 कोमी एकता नगर, मल्ला तलाई (उदयपुर) निवासी साजिद खान पुत्र नवी बक्श खान को गिरफ्तार किया। इसी तरह गुन्दी का भीलवाड़ा, केलवाड़ा निवासी रोशनलाल पुत्र गणेश भील एवं कुंभलगढ़ किला निवासी ईशाक मोहम्मद पुत्र गुलाब खान को गिरफ्तार कर पर्यटकों को परेशान नहीं करने के लिए पाबंद किया। इसके बावजूद बदमाश प्रवृत्ति के ये युवक अपनी आदतों से बाझ नहीं आ रहे हैं।
बदमाश को किया पाबंद
पर्यटन स्थल पर पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। यही प्रयास हमारा रहता है। गत दिनों पर्यटकों को जबरन गाइड ले जाने का दबाव बनाते हुए परेशान करने की शिकायत मिली। इस पर तीन युवकों को गिरफ्तार कर पाबंद किया है।
ज्ञानेन्द्रसिंह राठौड़, थाना प्रभारी केलवाड़ा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो