scriptइसबार होली 17 दिन बाद, दीपावली 11 दिन पहले मनेगी | Holi 17 days later | Patrika News

इसबार होली 17 दिन बाद, दीपावली 11 दिन पहले मनेगी

locationराजसमंदPublished: Feb 18, 2019 08:18:45 pm

Submitted by:

Aswani

तिथियों की घटत-बढ़त से बैठा संयोग

Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news,

इसबार होली 17 दिन बाद, दीपावली 11 दिन पहले मनेगी

अश्वनी प्रतापसिंह @ राजसमंद. इसबार तिथियों की घटत-बढ़त से आने वाले त्यौहारों में खासा अंतर आएगा। तिथियों का ऐसा संयोग है कि होली गतवर्ष के मुकाबले 18 दिन बाद मनेगी, जबकि दीपावली 11 दिन पहले आएगी। इसका सबसे बड़ा कारण अधिकमास है। इसमें दो ज्येष्ठ माह थे। ज्येष्ठ में ही अधिकमास का एक वर्ष पूरा होने पर तिथियों के अंतर होने लगते हैं। इसके बाद के पर्वों की तिथियां, अन्य वर्षों की भांति सामान्य स्थिति में आने लगती हैं। जबभी अधिकमास होता है उसके बाद के पर्वों की तिथियों में 10 से 20 दिन तक का अंतर आता है। गतवर्ष 16 मई से 13 जून तक अधिकमास था।
अधिकमास के चलते ही इसवर्ष होली से लेकर अक्षय तृतीया तक जितने भी त्यौहार होंगे, वे बीते वर्ष की तुलना में 10 से 18 दिन की देरी से आएंगे। ठीक इसके उलट देवउठनी ग्यारस तक सभी बड़े पर्व 10 दिन पहले आएंगे। अधिकमास के कारण बढ़ी हुई तिथियों का समन्वय जून (ज्येष्ठ) में एक वर्ष पूरा होने पर बनेगा, तब पर्व पहले की तरह 10 से 12 दिन पहले आएंगे।

तिथियां घटने की वजह से होता है अधिकमास
पंडित भरत कुमार खंडेलवाल ने बताया कि प्राय: हर तीसरे वर्ष अधिकमास होता है। इसके पहले वर्ष 2015 में दो आषाढ़ का अधिकमास था। वर्ष 2018 में दो ज्येष्ठ माह थे। इसके पूर्व वर्ष 2007 में ऐसा संयोग हुआ था जब ज्येष्ठ में अधिकमास हुुआ था।

इसवर्ष के त्यौहारों में आएगा अंतर
त्यौहार वर्ष 2018 वर्ष 2019 अंतर
होली 2 मार्च 20 मार्च 17 दिन
रामनवमी 25 मार्च 13 अप्रेल 12 दिन
महावीर जयंती 29 मार्च 17 अप्रेल 18 दिन बाद
अक्षय तृतीया 18 अपे्रल 7 मई 18 दिन बाद
गुरु पूर्णिमा 27 जुलाई 16 जुलाई 11 दिन पहले
नागपंचमी 15 अगस्त 3 अगस्त 10 दिन पहले
रक्षाबंधन 26 अगस्त 15 अगस्त 11 दिन पहले
जन्माष्टमी 3 सितम्बर 23 अगस्त 10 दिन पहले
गणेश जन्मोत्सव 13 सितम्बर 2 सितम्बर 11 दिन पहले
नवरात्र प्रारंभ 10 अक्टूबर 29 सितम्बर 10 दिन पहले
विजया दशमी 19 अक्टूबर 8 अक्टूबर 11 दिन पहले
दीपावली 7 नवम्बर 27 अक्टूबर 11 दिन पहले
्रदेवउठनी ग्यारस 19 नवम्बर 8 नवम्बर 11 दिन पहले
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो