scriptराजस्थान में दुबारा सरकार की श्रीजी के सम्मुख लगाई अर्जी | amit shaah at nathdwara | Patrika News

राजस्थान में दुबारा सरकार की श्रीजी के सम्मुख लगाई अर्जी

locationराजसमंदPublished: Sep 19, 2018 12:19:49 pm

Submitted by:

laxman singh

अमित शाह ने किए श्रीनाथजी की ग्वाल झांकी के दर्शन मुंबई से विशाल बावा भी पहुंचे

rajsamand

राजस्थान में दुबारा सरकार की श्रीजी के सम्मुख लगाई अर्जी

नाथद्वारा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए, जिसके बाद यहां से नागौर के लिए रवाना हुए।
शाह ने मंगलवार को प्रभु श्रीनाथजी के प्रात: सवा ९ बजे होने वाले ग्वाल की झांकी के दर्शन किए। शाह न्यू कॉटेज से कार द्वारा श्रीनाथजी मंदिर के मोतीमहल चौक पहुंचे, जहां से शाह सीधे श्रीनाथजी मंदिर में डोल तिबारी में गोल डेहली के वहां पर पहुंच प्रभु श्रीनाथजी के ग्वाल की झांकी के दर्शन किए। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, सांसद हरिओम सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री व कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, संगठन मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी चन्द्रशेखर, अविनाश खन्ना, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी, भीम विधायक हरिसिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, पालिकाध्यक्ष लालजी मीणा आदि भी साथ थे। इन्होंने श्रीजी बावा के दर्शन करने के बाद निधि स्वरूप लाड़ले लालन के भी पलने के दर्शन किए ।
दर्शन के बाद शाह आदि सीधे मंदिर के मोतीमहल तिलकायत के निवास स्थित लाल छत पर पहुंचे, जहां तिलकायत पुत्र विशाल बावा के चरण छूकर अमित शाह ने आशीर्वाद लिया। यहां कुछ देर रुकने के बाद सभी महाप्रभुजी की बैठक में पहुंचे, जहां विशाल बावा ने शाह के सिर पर फैंटा बांध रजाई ओढ़ा प्रसाद प्रदान कर समाधान किया। इसी प्रकार साथ आए नेताओं का भी समाधान किया गया। यहां से दर्शन करने के बाद अमित शाह पुन: न्यू कॉटेज पहुंचे, जहां पर लगभग एक घंटे रुकने के बाद कार द्वारा गुंजोल हेलीपेड पहुंचे और हेलीकॉप्टर से नागौर के लिये रवाना हुए। इस दौरान ओम माथुर सहित कई नेता भी गए। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ओझा आदि ने शाह अगवानी की।
विशाल बावा भी पहुंचे: शाह के यहां आने पर श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत पुत्र विशाल बावा भी मंगलवार को प्रात: मुंबई से विमान के द्वारा डबोक एवं उसके बाद यहां पहुंचे। वहीं, दिनभर यहां रुकने के बाद पुन: शाम को यहां से डबोक हवाई अड्डे पहुंच मुंबई प्रस्थान कर गए।

rajsamand
छवि प्रदान की
शाह को यहां के व्यवसायी पवन खंडेलवाल ने प्रभु श्रीनाथजी की सुदर्शन स्वरूप की छवि एवं मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी ओझा ने प्रभु श्रीनाथजी की छवि एवं यहां के चितेरे दिनबंधु ने शाह को हाथ कलम की बनी तस्वीर प्रदान की। इससे पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज, पुलिस उपाधीक्षक ओम कुमार, वृत निरीक्षक जितेन्द्र आंचलिया आदि सुरक्षा व्यवस्था के साथ मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो