scriptयुवाओं ने सीएम से मांगा रोजगार, कहा- मुफ्त में न दें, हमें खुद खरीदने लायक बना दें | Youngers said- Do not give it for free, make us worth buying | Patrika News

युवाओं ने सीएम से मांगा रोजगार, कहा- मुफ्त में न दें, हमें खुद खरीदने लायक बना दें

locationराजनंदगांवPublished: Sep 18, 2018 04:35:47 pm

Submitted by:

Atul Shrivastava

पत्रिका जन एजेंंडा 2018-23 में सामने आई युवाओं की प्राथमिकता

changemaker

युवाओं ने सीएम से मांगा रोजगार, कहा- मुफ्त में न दें, हमें खुद खरीदने लायक बना दें

राजनांदगांव। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव के युवाओं ने मुख्यमंत्री से रोजगार मांगा है। युवाओं ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया है कि उन्होंने राजनांदगांव से चुनाव लडऩे के पूर्व वादा किया था कि यहां भिलाई से बड़ा स्टील प्लांट लगेगा, लेकिन उनका ये वादा अब तक अधूरा है। ऐसा हो जाने से रोजगार की दिक्कत दूर हो जाएगी। युवाओं ने कहा कि सरकार मुफ्त की चीजें बांटने के बजाए युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा दें, युवा अपने परिश्रम से ये सारी चीजें हासिल कर लेंगे।

राज्य में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट हो गई है। आने वाले समय में चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र के साथ सामने आएंगे। ऐेसे में विधानसभा क्षेत्र की प्राथमिकताओं की पड़ताल करने पत्रिका समूह ने ‘जन एजेंडा 2018-23’ के तहत मुहिम शुरू की है। राजनांदगांव में इसे लेकर बैठक का आयोजन किया गया। युवाओं ने इस बैठक में अपनी प्राथमिकताएं खुलकर रखीं। बैठक में राज्य की खुशहाली और अपने विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और जरूरतों पर चर्चा की गई।

जन एजेंडा 2018-23 में छात्र युवा मंच से जुड़े और सुपर थर्टी फाइव के नाम से बच्चों को नैतिक शिक्षा और संस्कार से जोडऩे का काम करने वाले नागेश यदु ने कहा कि पत्रिका समूह का यह काम बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पत्रिका युवाओं के पास पहुंचकर उनकी प्राथमिकताओं को सामने लाने का काम कर रहा है, ऐसे मौके का युवाओं को लाभ उठाना चाहिए। समाजकार्य विभाग के प्रोफेसर विजय मानिकपुरी ने कहा कि युवा इस देश को दिशा दे सकते हैं, ऐसे में उनके विचार सामने लाने का बीड़ा उठाने का पत्रिका समूह का काम काबिलेतारीफ है।

जन एजेंडा के प्रमुख मुद्दे
1. मेडिकल कॉलेज आया लेकिन सरकारी अस्पताल में अब भी इलाज कराना आसान नहीं।
2. ग्रामीण इलाके की सड़कें बेहद खराब हंै
3. सड़कों में मवेशी हादसों का कारण बन रहे हैं, प्रशासन के पास इसे लेकर कोई कार्ययोजना नहीं
4. मुफ्त में चीजें बांटने के बजाए रोजगार उपलब्ध किया जाए
5. पर्यावरण संवर्धन की दिशा में काम नहीं हुए हैं। सड़कों और भवनों के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं। भविष्य को देखते हुए पेड़ काटने पर प्रतिबंध लगना चाहिए
6. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। अभी भी गंदे पेयजल की आपूर्ति की शिकायतें हैं
7. सरकारी नौकरियों में स्थानीय को प्राथमिकता दी जानी चाहिए
8. राजनांदगांव से रायपुर मेट्रो ट्रेन का मुख्यमंत्री ने पिछले चुनाव के पहले वादा किया था। इसे पूरा होना चाहिए
9. मुख्यमंत्री ने भिलाई से बड़े स्टील प्लांट का वादा पिछले चुनाव में किया था। यह अब तक अधूरा है
10. डिजीटल शिक्षा को बढ़ावा मिलना चाहिए
11. आरक्षण आर्थिक आधार पर हो, जाति के आधार पर नहीं
12. स्वच्छता अभियान का इमानदारी से क्रियान्वयन होना चाहिए
13. बसों के किराए में बेतहाशा वृद्धि हो गई है, इसे कम करना चाहिए
14. महाविद्यालयों में प्रोफसरों की कमी दूर होनी चाहिए
15. कॉलेजों में राजनीति नहीं होनी चाहिए, इससे पढ़ाई का माहौल बिगड़ता है
16. बीएड का कोर्स दो वर्ष का होना चाहिए। इसकी फीस भी कम होनी चाहिए
17. जातीय रूप से सीटों का विभाजन यानि चुनावी आरक्षण बंद होना चाहिए
18. प्रधानमंत्री आवास योजना में वास्तविक जरूरतमंदों को लाभ नहीं मिल पा रहा है, प्रशासनिक कामकाज में पारदर्शिता आनी चाहिए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो