scriptमंदिर में मंगलसूत्र पहनाकर प्रेमिका का फोटो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल, अब पत्नी मानने से किया इनकार | Rape case in Rajnandgaon, Rajnandgaon police , Rajnandgaon crime news | Patrika News

मंदिर में मंगलसूत्र पहनाकर प्रेमिका का फोटो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल, अब पत्नी मानने से किया इनकार

locationराजनंदगांवPublished: Sep 21, 2018 11:34:42 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

शहर के गांधी चौक निवासी 21 वर्षीय युवती ने शक्ति नगर के युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

patrika

मंदिर में मंगलसूत्र पहनाकर प्रेमिका का फोटो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल, अब पत्नी मानने से किया इनकार

राजनांदगांव. शहर के गांधी चौक निवासी 21 वर्षीय युवती ने शक्ति नगर के युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती का यह भी आरोप है कि मामले की २४ अगस्त को कोतवाली थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही।
महिला आयोग से भी की शिकायत
पीडि़ता ने कहा कि पुलिस के उच्चाधिकारियों व महिला आयोग से भी मामले की शिकायत करने के बाद भी आरोपी का बचाव करते हुए पुलिस मुझ पर ही केस वापस लेने दबाव बनाया जा रहा है। पीडि़ता ने पुलिसिया कार्रवाई पर असंतुष्टि जताते हुए गुरुवार को प्रेसवार्ता लेकर पूरी आप बीती सुनाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
पुलिस ने कहा मामला दर्ज है
पुलिस का कहना है कि प्रकरण में लड़के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला पंजीबद्ध किया जा चुका है। चूंकि आरोपी फरार है, इसलिए अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीडि़ता ने गुरुवार को प्रेस क्लब भवन में प्रेसवार्ता में बताया कि शक्ति नगर निवासी सिद्धार्थ पिता टिब्बू वैष्णव से उनकी मुलाकात जिम में हुई।
मंदिर में मंगलसूत्र पहना दिया
इसके बाद 20171 में शादी करने का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाया। इस तरह लगातार संबंध बनाते रहा। मेरे द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने पर रायपुर लेकर गया। वहां एक मंदिर में मुझे मंगलसूत्र पहनाकर मांग में सिंदूर भर दिया। एक सप्ताह रहने के बाद दोनों घर लौटे।
पीडि़ता के अनुसार लड़के के घर वालों ने कहा कि दोनों फिलहाल अलग-अलग रहो। करियर पर ध्यान दो। कुछ बन जाओ फिर शादी करा देंगे। इस तरह दोनों को अलग कर दिया गया। २०१८ में सिद्धार्थ अपने घर वालों के साथ नहीं रहने की बात कहते मुझे फिर रायपुर लेकर गया।
सोशल मीडिया में फोटो कर दी वायरल
इस बीच सिद्धार्थ ने हम दोनों की शादी वाली फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। घर वालों की समझाइश के बाद सप्ताहभर फिर लौट आए। फिर सिद्धार्थ का व्यवहार बदल गया और वह दूसरी लड़कियों के साथ बातचीत व घूमने लगा। मेरे द्वारा मना करने पर सिद्धार्थ से बहस और हाथपाई भी हुई है।
आईजी ने कहा डीएसपी से मिल लो
पीडि़ता ने बताया कि इस तरह से शादी कर लेने से मेरे घर वाले भी मेरे खिलाफ हैं। सिद्धार्थ के घर वालों ने कहा कि कहीं भी शिकायत कर लो हमारा कुछ नहीं होगा। पुलिस और प्रशासन में हमारी अच्छी पहुंच व पकड़ है। इस तरह धमकी देते हैं। इस पूरे प्रकरण को लेकर चार बार दुर्ग रेंज के आईजी से मिलने का प्रयास उसने किया लेकिन मुलाकात नहीं होने पर उनसे फोन में बात हुई, तो उन्होंने डीएसपी से मिल लेने की बात कही।
फरार है आरोपी
स्थानीय पुलिस अधिकारियों से लगातार शिकायत कर थक चुकी हूं, लेकिन मामले में अब तक कुछ नहीं हुआ है। टीआई सिटी कोतवाली विरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। जांच चल रही है। आरोपी फरार है। इसलिए गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो