script

बंटेंगे औषधीय पौधे, घरेलू नुस्खे से दूर होगी बीमारी …

locationराजनंदगांवPublished: Jul 15, 2019 09:00:20 pm

Submitted by:

Nitin Dongre

नर्सरी में पौधे तैयार: जिला प्रशासन को कुछ पौधे भेंटकर वितरण की औपचारिक शुरुआत

system

बंटेंगे औषधीय पौधे, घरेलू नुस्खे से दूर होगी बीमारी …

राजनांदगांव. शासन की ‘बाड़ीÓ योजना के तहत जिलेभर में वितरण के लिए छुईखदान में डेढ़ लाख औषधीय पौधे तैयार किए गए हैं। इन पौधों को वितरण कर लोगों को इनके लाभ के बारे में बताया जाएगा। सोमवार को कलक्टर को कुछ पौधे भेंट कर इसकी औपचारिक शुरुआत कर दी गई है। नर्सरी में तैयार किए पौधों में आंवला, बहेड़ा, हर्रा, अडूसा, ब्राह्मी, गिलोय, गुड़मार, रहजन, पत्थरचूर सतावर, स्टीविया, तुलसी, कालमेघ, पीपली, मंडूकपर्णी, अश्वगंधा, एलोवेरा, निर्गुण्डी आदि शामिल है।
प्रशिक्षित वैद्य संघ द्वारा तैयार किया है

होम हर्बल गार्डन योजना अंतर्गत नि:शुल्क औषधीय पौधा वितरण पूरे जिलेभर में किया जाना है। इन पौधों को परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ द्वारा तैयार किया गया है। इन पौधों को तैयार करने वाले वैद्य मोरध्वज साहू, लालाराम जंघेल, महेश अंजूरिया, रामकुमार वर्मा व पूरन लाल रजक ने बताया कि इसका संचालन शासन की बाड़ी योजना के अंतर्गत हो रहा है। इन पौधों को लोगों मुफ्त बांटी जाएगी। इसके साथ ही इन पौधों की देखभाल व उपयोगिता के संबंध में भी लोगों को जानकारी दी जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो