scriptVideo: CM के क्षेत्र में 68 % लोगों ने लगाई अपनी उंगली पर अमिट स्याही, देखने पहुंचे सांसद अभिषेक | CG Election 2018, CM Dr. Raman singh | Patrika News

Video: CM के क्षेत्र में 68 % लोगों ने लगाई अपनी उंगली पर अमिट स्याही, देखने पहुंचे सांसद अभिषेक

locationराजनंदगांवPublished: Nov 12, 2018 04:51:56 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

जिला निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार माओवाद प्रभावित मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में 68 फीसदी मतदान हुआ है।

patrika

Video: CM के क्षेत्र में 68 % लोगों ने लगाई अपनी उंगली पर अमिट स्याही, देखने पहुंचे सांसद अभिषेक

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर है। राजनांदगांव के नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर सहित दस विधानसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे वोटिंग खत्म हो गया। मोहला-मानपुर में इस बार मतदान प्रतिशत घटा है। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां 80 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार दोपहर तीन बजे तक मतदान का प्रतिशत 68 फीसदी रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार माओवाद प्रभावित मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में 68 फीसदी मतदान हुआ है। इधर सीएम डॉ. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में मतदान की अपील करते हुए उनके पुत्र व सांसद अभिषेक सिंह दिनभर डटे रहे। इधर डॉ. रमन की पत्नी वीणा सिंह और बहू ने भी क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों से जनसंपर्क किया। यहां कांग्रेस की करूणा शुक्ला उन्हें जबरदस्त टक्कर दे रही हैं।