scriptग्राम स्वराज अभियान में 115 जिलों में राजगढ़ रहा अव्वल | Rajgarh is the number one in 115 districts in village Swaraj campaign | Patrika News

ग्राम स्वराज अभियान में 115 जिलों में राजगढ़ रहा अव्वल

locationराजगढ़Published: Sep 23, 2018 11:47:01 am

Submitted by:

Amit Mishra

केन्द्रीय पंचायत विभाग ने किया सम्मानित

news

ग्राम स्वराज अभियान में 115 जिलों में राजगढ़ रहा अव्वल

राजगढ़. नीति आयोग की रिपोर्ट में देश के 115 जिलों में राजगढ़ का नाम भी शामिल था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन जिलों को आकांक्षी जिलों में शामिल करते हुए विशेष अभियान चलाए। उन अभियानों को लेकर हर जिले को लक्ष्य दिए गए।

राजगढ़ में न सिर्फ लक्ष्य पूरे किए बल्कि कई योजनाओं में सवा से डेढ़ गुना लक्ष्य पार किया। ऐसे में 115 जिलों की सूची में राजगढ़ जिले को प्रथम स्थान देते हुए पंचायत विभाग के केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर द्वारा सम्मानित किया गया।


जिले के एक हजार से अधिक आबादी वाले 399 गांवों को इस लक्ष्य में शामिल किया गया। जहां उज्वल, सौभाग्य योजना, एलईडी योजना, जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष आदि को शामिल किया गया। गांव में आंकड़ों की तुलना में कितना काम हुआ।

यह देखने के लिए केन्द्रीय वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने कई बार योजनाओं का निरीक्षण किया और उनके द्वारा भेजी रिपोर्ट के बाद यह अवार्ड दिया गया।

कलेक्टर शर्मा ने इस अवार्ड को लेकर जिले के सभी नोडल अधिकारियों और जमीन पर काम करने वाले कर्मचारियों का सहयोग मानते हुए आगे भी इस स्थान को बनाए रखने की अपील की।

आगे 1650 गांवों को किया जाएगा शामिल
वर्तमान में लक्ष्य की पूर्ति के लिए जिले के बड़े गांवों को चुना गया। जिनकी आबादी एक हजार से ऊपर थी। लेकिन अब 399 की जगह जिले के सभी 1650 गांवों को इसमें शामिल करेंगे और अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दिलाने का प्रयास होगा। हालांकि चिंता यह भी है कि इन 115 जिलों में पूरे देश के जिले शामिल है। आगामी समय में विधानसभा चुनाव होना है और सभी अधिकारी कर्मचारियों का फोकस विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराना होगा।

फैक्ट फाइल
योजना लक्ष्य पूर्ति
उज्वला 13811 13811
सौभाग्य 3351 3351
उन्नत ज्योति 31920 33925
पीएम जनधन 4110 7899
पीएम जीवन ज्योति 6560 7889
पीएम सुरक्षा बीमा 13908 17401
मिशन इंद्रधनुष 8237 9429

सभी की मेहनत ही है कि इस लक्ष्य को पूरा किया गया। कई योजनाओं में तो काफी अधिक काम किया गया। सभी के सहयोग से यह संभव हुआ।
कर्मवीर शर्मा, कलेक्टर राजगढ़

ट्रेंडिंग वीडियो