scriptजिलाध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस पदाधिकारी ही करने लगे बयानबाजी …जिलाध्यक्ष बोले यह कैसे कांग्रेसी, जो मर्यादा ही भूल गए | Only the Congress officials started making rhetoric against the Distri | Patrika News
राजगढ़

जिलाध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस पदाधिकारी ही करने लगे बयानबाजी …जिलाध्यक्ष बोले यह कैसे कांग्रेसी, जो मर्यादा ही भूल गए

महामंत्री को कांग्रेस कार्यालय आने से किया इंकार

राजगढ़May 23, 2022 / 06:23 pm

Bhanu Pratap Thakur

राजगढ़।

जिलाध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस पदाधिकारी ही करने लगे बयानबाजी …जिलाध्यक्ष बोले यह कैसे कांग्रेसी, जो मर्यादा ही भूल गए

BHANU TAHKUR
राजगढ़। पंचायत चुनाव के साथ ही नगरीय निकाय चुनाव सर पर है। लेकिन राजगढ़ जिले के कांग्रेस कि यदि बात की जाए तो उसमें सब कुछ ठीक नहीं चल रहा ऐसे में इस आपसी मतभेद का चुनाव पर कितना प्रभाव पड़ेगा यह कोई भी बता सकता है। मामला कांग्रेस के महामंत्री राशिद जमीन और जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित का है जहां दोनों के बीच पिछले दिनों हुए विवाद के बाद अब इस विवाद में कार्यकर्ता भी उतर आए हैं और उन्होंने कहीं न कहीं जिलाध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है, जो कांग्रेस के लिए आगामी चुनाव में निश्चित रूप से परेशानी खड़ी कर सकता है।
क्या है मामला
आपसी खींचतान के बीच कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित ने पिछले दिनों कांग्रेस के महामंत्री राशिद जमीन पर कांग्रेस कार्यालय में ना आने की बात कह दी। 4 अप्रैल के बाद से राशिद जमील कांग्रेस कार्यालय नहीं पहुंचे यह बताना होगा कि लंबे समय से कांग्रेस कार्यालय की जिम्मेदारी राशि जमीन और विधायक ना रहते हुए भी बापू सिंह तंवर संभाल रहे थे। लेकिन अब राशिद जमील की एंट्री कांग्रेस कार्यालय में बंद कर दी गई है।
बढ़ रहा आपसी विरोध
बता दें कि राशिद जमील और प्रकाश पुरोहित के बीच कोई आपसी बातचीत का मामला जब कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची तो प्रदेश सचिव के पद पर रहने वाले एक पदाधिकारी ने तो जिला अध्यक्ष की तुलना रावण से कर दी और कहा की
जब से जिला अध्यक्ष बदले हैं। कार्यकर्ताओं से दूर हो गए हैं और किसी तरह के कार्यक्रम भी आयोजित नहीं हो रहे।
इनका कहना
मुझे नहीं पता कि मेरा दोष क्या है, लेकिन मैं कांग्रेस के लिए समर्पित था और हमेशा रहूंगा। लेकिन मुझसे कांग्रेस कार्यालय आने के लिए मना किया गया है। जिसके कारण मैंने 4 अप्रैल से वहां पर कदम नहीं रखा है। कार्यकर्ता या कांग्रेस के पदाधिकारी क्या कह रहे हैं। यह मुझे जानकारी नहीं है।
राशिद जमीन महामंत्री कांग्रेस
कांग्रेस कार्यालय कोई मेरा नहीं है ना ही मैंने किसी को आने से रोका है, जो लोग मेरे से असंतोष है, तो मैं बता दूं कि मेरे कार्यकाल में ब्यावरा विधानसभा का चुनाव हुआ और वह अच्छे मतों से जीते हैं। जो कार्यकारिणी बनाई उसमें सब का ध्यान रखा गया है। जो लोग सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे हैं उनकी व्यक्तिगत परेशानी है। मेरे बारे में प्रेम सिंह जी ने लिखा है वह सही नही है। उन्हें कोई भी बात रखना थी ,तो उचित प्लेटफार्म पर रखना चाहिए। में इस बात को राजा साहब के सामने रखूंगा।
प्रकाश पुरोहित राजगढ़।

Hindi News/ Rajgarh / जिलाध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस पदाधिकारी ही करने लगे बयानबाजी …जिलाध्यक्ष बोले यह कैसे कांग्रेसी, जो मर्यादा ही भूल गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो