script

दुकान का ताला चटकाकर पांच लाख रूपए और जेवरों की चोरी

locationराजगढ़Published: Feb 15, 2019 06:18:23 pm

शटर ऊंचकाकर की गई चोरी की जानकारी के बाद सुबह मोके पर लगी भीड़। में मंडी रोड़ की घटना, कुल देवी के दर्शन करने गया था परिवार

news

शटर ऊंचकाकर की गई चोरी की जानकारी के बाद सुबह मोके पर लगी भीड़।

खिलचीपुर. शहर की मंडी रोड़ स्थित एक दुकान की शटर ऊंचकाकर दुकान में रखी नगदी और सोने के जेवर चुराने का का मामला सामने आया है। शनिवार रात हुई इस घटना के बाद पुलिस जांच में लगी हुई है। लेकिन चोरो का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। जानकारी अनुसार श्रीनाथदास गुप्ता बामनगांव वालों की मंडी रोड़ पर किराना और पशुआहार की दुकान है। शनिवार को वे अपने परिवार के साथ कुल देवी के दर्शनों के लिए राजस्थान खैराबाद गए हुए थे।

जबकि दुकान पर उनका पुत्र गिरिराज गुप्ता मौजूद था। शाम करीब सात बजे गिरिराज ने दुकान बंद की और कर्मचारी के साथ घर लौट आया। रात करीब एक बजे बाजार की गश्त के दौरान गोरखा (नेपाली सुरक्षाकर्मी) ने गिरिराज गुप्ता को उनकी दुकान का ताला टूटा होने की जानकारी दी। जिसके बाद गिरिराज ने पुलिस और परिवार को घटना की सूचना देते हुए मौके पर बुला लिया। मौके पर जाकर देखा तो दुकान की शटर एक और से ऊंची थी। जबकि दुकान में एक स्टील के डब्बे में रखे पांच लाख रूपए नगदी और दो तोला सोना के जेवर गायब थे।

कर्मचारी को उठाकर की पूछताछ
चोरो ने शटर उठाकर दुकान में नगदी से भरे डब्बे के अलावा अन्य कोई चीज नहीं चुराई। ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि यह काम किसी परिचित का है। ऐसे में पुलिस ने परिजनों के साथ सेमलीकलां गांव पहुंच दुकान के कर्मचारी को संदेह के आधार पर उठा लिया। कर्मचारी एक महीने पहले ही दुकान पर लगाया गया था। इधर रविवार दोपहर राजगढ़ से पहुंची डाग स्कावड की टीम ने भी दुकान का निरीक्षण कर चोरो सुराग लगाने का प्रयास किया। हालांकि शाम तक इस संबंध में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी।

मंडी रोड स्थित एक दुकान में चोरी की घटना सामने आई है, मामला पंजीबद्ध कर फिंगरप्रिंट और डागस्कावड के माध्यम से चोरो का पता लगाने का प्रयास कर रहे है। दुकानदार के नौकर से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा करने का प्रयास है।
एसएन मिश्रा थाना प्रभारी खिलचीपुर

ट्रेंडिंग वीडियो