scriptहिल रही धरती, दहशत में ग्रामीण | Earth shaking, villagers in panic | Patrika News
राजगढ़

हिल रही धरती, दहशत में ग्रामीण

राजगढ़ नही सुनी तो कर दी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत, जांच करने पहुंचा राजस्व अमला

राजगढ़Aug 24, 2022 / 07:35 pm

Bhanu Pratap Thakur

Earth shaking, villagers in panic

राजगढ़ नही सुनी तो कर दी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत, जांच करने पहुंचा राजस्व अमला

राजगढ़। राजस्थान से लगे हुए लक्ष्मीपुरा गांव के ग्रामीण इन दिनों खासे दहशत में हैं। कारण कुछ और नहीं बल्कि तेज बारिश के साथ ही गांव में जमीन कंपन कर रही है। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है की मकानों का सामान हर 2 से 4 घंटे में गिर रहा है। इसको लेकर बार-बार जांच कराने को लेकर शिकायत की गई। जब सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कर दी। अब पटवारी इस पूरे मामले की जांच करने पहुंचे, लेकिन आधा घंटा रुकने के बाद गांव से वापस आ गए जबकि ग्रामीणों का कहना है कि 2 से 4 घंटे में इस तरह की घटनाओं में बार-बार हो रही है।

लक्ष्मीपुरा गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 5 दिन से रुक रुक कर गांव की जमीन में कंपन हो रहा है। उन्होंने बताया है यह कंपन इसलिए नहीं कि बादल गरज रहे हैं या पानी बरस रहा है। बल्कि यह कंपन अलग तरीके का है। जिसमें घरों में रखे हुए बर्तन गिर रहे हैं और घर के खप्पर भी टूट रहे हैं। दहशत में रह रहे ग्रामीणों ने बताया कि कहीं ऐसा ना हो कि क्षेत्र में भूकंप आ जाए। ऐसे में समय पर जांच जरूरी है। लेकिन यहां बताना होगा की जब उन्होंने स्थानीय स्तर पर अपनी शिकायत की तो उस शिकायत पर कोई गांव जांच करने नहीं पहुंचा। जिसके बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर यह शिकायत दर्ज करा दी। जिसके बाद पटवारी गांव जांच करने के लिए पहुंचे और वहां से वापस आ गए। जैसे ही वापस आए ग्रामीणों ने फिर फोन पर सूचना दी कि एक बार फिर गांव की जमीन में कंपन हुआ है। लेकिन जिस तरह से वहां रुके पटवारी थोड़े समय में ही चले गए। इसलिए उन्हें कोई जानकारी नहीं लगी। ग्रामीणों की बात में कितनी दम है यह बात कितनी सही है यह लगभग 4 से 5 घंटे तक वहां देखने के बाद ही पता लग सकेगा। लेकिन जब पूरा गांव ही एक तरह की शिकायत करें तो कहीं ना कहीं उस में गंभीरता से जांच कराने की भी जरूरत लगती है।

Hindi News/ Rajgarh / हिल रही धरती, दहशत में ग्रामीण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो