scriptकर्मचारियों को चुनावी जिम्मेदारी देने से कामकाज प्रभावित | Workforce affected by giving election responsibility to employees | Patrika News

कर्मचारियों को चुनावी जिम्मेदारी देने से कामकाज प्रभावित

locationरायसेनPublished: Oct 22, 2018 11:54:08 pm

नगर पालिका परिषद कार्यालय के करीब दो दर्जन अधिकारी, कर्मचारियों की ड््यूटी जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव में लगा दी है।

patrika news

Raisen Nearly two dozen officers of the Municipality Council office, Duty District administration of the staff have been set up for the assembly elections. Order of this effect has been given to the staff of the District Election Branch collectorate.

रायसेन. नगर पालिका परिषद कार्यालय के करीब दो दर्जन अधिकारी, कर्मचारियों की ड््यूटी जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव में लगा दी है। इस आशय के आदेश जिला निर्वाचन शाखा कलेक्टे्रट कार्यालय से नपा कर्मियों को थमा दिए गए हैं। प्रशासन के इस फरमान के जारी होने के बाद से ही नगर पालिका रायसेन में जलप्रदाय से लेकर साफ-सफाई और कम्प्यूटर वर्क पूरी तरह से ठप हो गया है। नतीजा ये निकला कि इससे आम लोगों को परेशानी होने लगी है।
शहरवासी जरूरी कामकाज कराने के लिए नपा कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन दफ्तर में कर्मचारियों का टोटा होने कामकाज अटकने लगे हैं। हालांकि एक दर्जन अधिकारी, कर्मचारियों ने चुनावी ड््टी से मुक्त कराने नपा के सीएमओ और जिला निर्वाचन शाखा रायसेन को आवेदन दिया है।
काम हो रहे प्रभावित…
आगामी 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां व्यापक स्तर पर की जाने लगी हैं। इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर एस प्रिया मिश्रा के आदेश पर नपा कार्यालय रायसेन के 24अधिकारी-कर्मचारियों को चुनावी काम में लगा दिया है। नपा कार्यालय रायसेन के एई एए खान, उपयंत्री पीके साहू, स्टोर कीपर गणेश बहादुर क्षेत्री, सफाई दरोगा तरूण चावला तीन अन्य दरोगाओं समेत जल प्रदाय के सुपरवाइजर भीकम सिंह यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोकांत चौरसिया एवं तीन अन्य ऑपरेटरों को चुनावी जिम्मेदारी सौंप दी है।
नगर पालिका के दो दर्जन अधिकारी, कर्मचारियों की विधानसभा चुनाव में ड््यूटी प्रशासन के आदेश पर लगाई है। निर्वाचन शाखा में चले जाने से नगर पालिका कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है। ड््यूटी निरस्त कराने हमने जिला निर्वाचन शाखा को आवेदन दिए हैं।
ओमपाल सिंह भदौरिया, नपा सीएमओ रायसेन।
ईवीएम एवं वीवीपैट का ऑनलाईन रेंडमाईजेशन
रायसेन. विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए आवंटित ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों का जिला स्तरीय प्रथम रेंडमाईजेशन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ईवीएम ट्रेकिंग एंड मॉनिटरिंग सिस्टम द्वारा ऑनलाईन सम्पन्न किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस प्रिया मिश्रा एवं राजनैतिक दलों की उपस्थिति में रायसेन जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र उदयपुरा, भोजपुर, सांची और सिलवानी के लिए जिला स्तरीय प्रथम रेंडमाईजेशन में ऑनलाइन विधि अपनाई और वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस मौके पर चारों विधानसभा के रिर्टनिंग ऑफिसर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी बरार सहित अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो