scriptएकता अखंडता और नशा मुक्ति के लिए 42 किमी दौड़े | Solidarity 42km race for integrity and intoxication | Patrika News

एकता अखंडता और नशा मुक्ति के लिए 42 किमी दौड़े

locationरायसेनPublished: Jan 14, 2019 08:04:24 pm

राष्ट्रीय धावक रामाधार शर्मा ने बाड़ी से मां नर्मदा के तट अलीगंज तक 42 किलोमीटर की मैराथन दौड़ लगाई।

patrika news

Fencing This year, this year, under the aegis of the Block Sports Association, the national runner Ramada Sharma ran a 42-km marathon race from Badi to Aliganj, the mother of Narmada. Which he completed in two hours and 18 minutes. Sharma completed this race for the 34th time. They run this marathon on Makar Sankranti every year.

बाड़ी. प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ब्लॉक स्पोट्र्स एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय धावक रामाधार शर्मा ने बाड़ी से मां नर्मदा के तट अलीगंज तक 42 किलोमीटर की मैराथन दौड़ लगाई। जिसे उन्होंने दो घंटा १८ मिनट में पूर्ण की। शर्मा ने 34वीं बार यह दौड़ पूरी की। वे हर साल मकर संक्रांति पर यह मैराथन दौड़ करते हैं। साथ मे उनके पुत्र संजय शर्मा ने भी लगातार अपने धावक पिता का साथ दिया और बाड़ी से बरेली के आगे तक 25 किमी दौड़ लगाई।
दौड़ से पहले भजन संध्या
मैराथन दौड़ की पूर्व संध्या पर स्थानीय बस स्टैंड स्थित दुर्गा चौक मन्दिर के सामुदायिक भवन में स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें नगर मुख्य भजन मंडलों ने प्रस्तुतियां दीं। माही श्रीवास्तव एवं सुरेश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय गीत का गायन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तारा चंद साहू महामंत्री मप्र कांग्रेस व प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज, विशेष अतिथि सुरेंद्र प्रकाश तिवारी मौजूद थे। अध्यक्षता लल्लू मास्टर द्वारा की गई।
वहीं राष्ट्रीय धावक रामाधार शर्मा सहित सभी ने मां हिंगलाज व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जलित कर पूजा-अर्चना की। मुख्य अतिथि ने धावक को बधाई देते हुए कहा कि हमारे द्वारा शासन से मांग रखी जाएगी कि प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को शासन स्तर पर सहायता दी जाए और स्टेडियम का निर्माण किया जाए। विशेष अतिथि सुरेंद्र तिवारी द्वारा नशा मुक्ति पर युवाओं को राष्ट्रीय धावक द्वारा लगातार प्रयास पर उन्हें बधाई दी और नशे से दूर रहने का संकल्प भी दिलवाया।
गांव-गांव में स्वागत
बाड़ी से शुरू हुई मैराथन दौड़ में अलीगंज तक शर्मा का जगह-जगह स्वागत किया गया। सुबह तारा चंद साहू सहित अन्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर शर्मा को रवाना किया। अलीगंज पहुंचकर मां नर्मदा का स्पर्श कर दौड़ का समापन किया। कार्यक्रम में सुरजीत सिंह चौहान, संदीप श्रीवास्तव, जय कुमार विश्वकर्मा, संजय शर्मा, माखन नामदेव, हितेश साहू, राकेश राय, अरुण आर्य, सुरेश श्रीवास्तव, सूरज कुशवाह, वसीम खान, रोहित शमा, लालू भाई, सत्यम, सौरभ, केवट आदि शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो