scriptचिकलोद से रायसेन तक की सड़क बदहाल, रोड पर बने कई गहरे गड्ढे | Road from Chikod to Raisen, Bad pithal, many deep pit on the road | Patrika News

चिकलोद से रायसेन तक की सड़क बदहाल, रोड पर बने कई गहरे गड्ढे

locationरायसेनPublished: Dec 12, 2018 11:14:14 pm

जिला मुख्यालय से चिकलोद तक जाने वाली लगभग २५ किमी लंबी सड़क की दुर्दशा लंबे समय से हो रही है।

patrika news

Raisen The tragedy of 25 km long road going from district headquarters to Chikodad is getting long. Asphalt is completely disappeared a year and a half, about 10km from the road, and the gutters have become big potholes. For this reason the movement of two wheel, four-wheelers is difficult.

रायसेन. जिला मुख्यालय से चिकलोद तक जाने वाली लगभग २५ किमी लंबी सड़क की दुर्दशा लंबे समय से हो रही है। इस सड़क के करीब दस किमी हिस्से से डेढ़ वर्ष पहले डामर पूरी तरह से गायब हो चुका और गिट्टियां उखड़ कर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। इस कारण दो पहिया, चार पहिया वाहनों की आवाजाही मुश्किल भरी होती है। बारिश के दिनों में परेशानी ज्यादा होती है। गड्ढों से चार पहिया वाहन हिचकोले लेकर निकलते हैं, तो दो पहिया वाहन चालकों को दुर्घटना का अंदेशा लगा रहता है।
इस रोड पर एक दर्जन से अधिक गांवों की आबादी है। हालांकि ग्रामीणों ने इस परेशानी की शिकायत क्षेत्र के दोनों जनप्रतिनिधियों सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कर चुके हैं। लेकिन नई सड़क का निर्माण तो दूर की बात इसकी मरम्मत भी नहीं कराई जा सकी है। वहीं यह रोड चिकलोद से औबेदुल्लागंज, बाड़ी, बरेली, उदयपुरा सहित होशंगाबाद के लिए भी जाता है। जबकि इस मार्ग से ही प्रशासनिक अधिकारियों का बाड़ी, बरेली, बिनेका, औबेदुल्लागंज जाना भी होता है।
यहां सड़क ज्यादा खराब
बिजली फीडर पेनगवां के मोड़ और पेनगवां से मानपुर परसौरा मार्ग मोड़, पेनगवां से सुल्तानपुर मोड़ पर, बर्रुखार पुल के नजदीक, पैमत बरगद पेड़ मोड़ सहित चिकलोद तक पूरी सड़क गड्ढों से भरी पड़ी है। रतनपुर जोड़ से लेकर पेनगवां मोड़ तक छोटे-बड़े कई गहरे गड्ढे बन चुके हैं। सड़क की साइडें धंस चुकी हैं। इस कारण राहगीरों से लेकर वाहन चालकोंं को आवागमन में खासी परेशानी होने लगी है। अजब सिंह, रमाकांत समाधिया, सीताराम, ओमप्रकाश, संतोष वर्मा ने बताया कि वे लोनिवि के अधिकारियों शिकायतें कर चुके हैं।
सर्वे में उलझा निर्माण
लोक निर्माण विभाग के सब डिवीजन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार २५ किमी लंबी इस सड़क को बनाने के लिए एडीबी यानि एशियन विकास बैंक की सूची में शामिल कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि एमपीआरडीसी द्वारा इसका सर्वे भी कराया जा चुका, लेकिन निर्माण की मंजूरी नहीं मिल सकी। अभी डीपीआर बनाया जाना भी बाकी है। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया और वर्क ऑर्डर जारी होने में समय लगेगा। फिर निर्माण कार्य पूरा होने में भी डेढ़ वर्ष का समय लग सकता है।
क्योंकि इस रोड पर पुल-पुलियां भी बनाई जाना है।
& इस सड़क का निर्माण एडीबी के माध्यम से कराया जाना है। निर्माण के लिए एमपीआरडीसी द्वारा सर्वे भी कराया जा चुका है।
एसके दुबे, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो