scriptपुलिस के हत्थे चढ़े 10 ट्रक के लुटेरे, कई जिलों की वारदात | Police foiled 10 trucks robbers, several districts | Patrika News

पुलिस के हत्थे चढ़े 10 ट्रक के लुटेरे, कई जिलों की वारदात

locationरायसेनPublished: Sep 18, 2018 11:57:40 pm

पुलिस ने दस ट्रक चोरी के मामले में तीन लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

patrika news

Raisen Police have succeeded in arresting three robbers in the case of theft of 10 trucks. In the past, a thief had committed theft of a stolen petrol pump at Sanchi. The police forces engaged in the search for a large gang was found.

रायसेन. पुलिस ने दस ट्रक चोरी के मामले में तीन लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पिछले दिनों सांची के एक पेट्रोल पंप पर चोरों ने चोरी की वारदात का अंजाम दिया था। जिनकी तलाश में जुटी पुलिस के हत्थे एक बड़ा गिरोह लग गया। चोरों ने आस-पास के जिलों से ट्रकों को चोरी कर उनका सामान बेचा और ट्रक छोड़ दिए। चोर गिरोह ने लगभग ७० लाख के माल पर हाथ साफ करना कुबूल किया। एसडीओपी मुकेश चौबे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चोरों को विदिशा से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों को मंगलवार को रायसेन कोर्ट में पेश किया गया। यहां उनकी जमानत अर्जी खारिज होने पर जिला जेल पठारी भेज दिया गया है।
एसडीओपी चौबे ने बताया कि २७ अगस्त को सांची के एक पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक क्रमांक एमपी ०९-केडी-४२३२ को चुराकर विदिशा जिले ले गए थे। ट्रक चोरी की इस वारदात को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए इस चोर गिरोह का सुराग लगाने के लिए एसडीओपी के नेतृत्व मे देवनगर थाना प्रभारी गिरीश दुबे और सलामतपुर थाना प्रभारी रमेश रझरुवंया सहित अन्य की टीम बनाई।
बकरा चोर से पहुंचे ट्रक चोर गिरोह तक
ग्राम नादिया थाना शमशाबाद विदिशा निवासी हसीन मेवाती अपनी बहन के घर बैरखेड़ी चौराहा थाना सलामतपुर से एक बकरा चुराकर भाग गया था। सलामतपुर पुलिस ने १७ सितंबर को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सलामतपुर पुलिस ने आरोपी हसीन खान पुत्र रियायत खां मेवाती से पूछताछ की। उसने चोरी कबूल करते हुए बताया कि उसके दूसरे साथी सद्दाम पुत्र गुड्डा मेवाती उम्र २५ वर्ष निवासी ग्राम नादिया थाना शमशाबाद ने ट्रक क्रमांक एमपी ०९-केडी-४२३२ को एस्सार संाची पेट्रोल पंप से चोरी किया है।
उन्होंने इस चोरी के ट्रक केा अंबा नगर चौराहा थाना गंजबासौदा के एक पेट्रोल पंप पर ले जाकर ट्रक के चोरों पहिए, तिरपाल रस्सा, बेट्री आदि निकालकर बॉडी के सहारे खड़ाकर भाग गये थे। ट्रक से चुराए गए सामान को बेचकर गिरोह के सदस्य आबिद मेवाती निवासी निचरोन पड़रिया थाना नटेरन जिला विदिशा को बेचकर पैसों का आपस में बंटवारा कर लिया था।

नौ अन्य ट्रक चुराने की भी वारदातें उगलीं
चोर गिरोह के सदस्यों से पुलिस ने कड़ाई से जब पूछताछ की तो उन्होंने अलग-अलग जगहों से ९ ट्रक चुराना कबूल किया है। इनमें आरोपी हसीन मेवाती द्वारा एक ट्रक सांची साहित ४ ट्रक विदिशा, १ ट्रक सिरोंज से, भोपाल के २ ट्रक और बैरसिया से २ ट्रक चुराने की बात पुलिस को बताई।

यह ट्रक चोर गिरोह के सदस्य सभी शातिर किस्म हैं। यह गिरोह के सदस्य चुराए गए ट्रकों को सुनसान एरिया में ले जाकर खड़ा करते। जैक स्टेपनी के सहारे टायरों को खोलकर बैट्री व अन्य सामग्री निकालकर भोपाल सहित आसपास के जिलों में कम कीमत में बेचते थे। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ भादउंवि की धारा ३७९ के तहत केस दर्ज कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो