script4 जिलों में जमीन की प्यास बुझाते हमारे बांध | Our dams quenching the thirst of land in 4 districts | Patrika News
रायसेन

4 जिलों में जमीन की प्यास बुझाते हमारे बांध

जिले में कुल 50 बांध हैं, इनमें से 10 प्रमुख बांध हैं। चार बांध ऐसे हैं, जिनसे बड़े क्षेत्रों में फसलों की सिंचाई होती है।

रायसेनJul 15, 2023 / 12:51 am

Sumeet Pandey

mogha dam

palakmati dam,mogha dam,palakmati dam

रायसेन. कृषि प्रधान जिले में खेतों की सिंचाई के लिए कुछ बड़े तो कुछ छोटे तालाब हैं। जिनसे मिलने वाले पानी से खेतों की भरपूर सिंचाई होती है और फसलों से उपज भी भरपूर होती है। इस साल बारिश की शुरुआत अच्छी हुई है, उम्मीद है कि सीजन में सभी तालाब लबालब होंगे और बांध लबालब होंगे। जिले में कुल 50 बांध हैं, इनमें से 10 प्रमुख बांध हैं। चार बांध ऐसे हैं, जिनसे बड़े क्षेत्रों में फसलों की सिंचाई होती है। बारिश शुरू होते ही सभी बांधों में पानी की आवक बढ़ गई है। जो बारिश से पहले, अपने स्तर से नीचे पहुंच गए थे। अब बांधों में पानी बढ़ रहा है, जिससे सिंचाई विभाग के साथ ही किसानों ने इससे राहत की सांस ली है। चार प्रमुख बांधों में एक बांध ऐसा है, जिससे रायसेन और विदिशा शहर में पीने के पानी की सप्लाई होती है, साथ ही दोनो जिलों की हजारों हैक्टेयर जमीन की सिंचाई भी होती है।
सबसे ज्यादा 70 हैक्टेयर क्षेत्र में बारना बांध की नहरों से सिंचाई के लिए पानी पहुंचता है। न सिर्फ रायसेन, बल्कि सीहोर जिले की बुधनी तहसील के किसानों की फसलों को भी बारना से पानी मिलता है। वहीं हलाली बांध से रायसेन के अलावा विदिशा जिले में पानी पहुंचता है। भोपाल में बारिश कम होने के कारण अभी हलाली डेम फुल टैंक लेवल से नीचे है। दाहोद डेम से औद्योगिक नगर मंडीदीप के कारखानों में जलापूर्ति होती है।
halali dam
हलाली डेम
भराव क्षमता 252.13 एमसीएम
वर्तमान भराव 21.75 प्रतिशत
बारिश से पहले 19 प्रतिशत
फुल टैं· लेवल 459.61 मीटर
सिंचाई 40 हजार हैक्टेयर
·िसे फायदा रायसेन और विदिशा

barna dam
बारना डेम
भराव क्षमता 539 एमसीएम
वर्तमान भराव 344.54 मीटर
बारिश से पहले 344.40 मीटर
फुल टैं· लेवल 348.44 मीटर
सिंचाई 70 हजार हैक्टेयर
·िसे फायदा रायसेन और सीहोर
dahod dam
दाहोद डेम
भराव क्षमता 10.43 एमसीएम
वर्तमान भराव 12 प्रतिशत
बारिश से पहले 04 प्रतिशत
फुल टैं· लेवल 482.50 मीटर
सिंचाई 1700 हैक्टेयर
·िसे फायदा सुल्तानपुर

palakmati dam
पल·मती डेम
भराव क्षमता 10.43 एमसीएम
वर्तमान भराव 12 प्रतिशत
बारिश से पहले 04 प्रतिशत
फुल टैं· लेवल 482.50 मीटर
सिंचाई 1700 हैक्टेयर
·िसे फायदा सुल्तानपुर

mogha dam
मोघा डेम
भराव क्षमता 8.33 एमसीएम
वर्तमान भराव 55 प्रतिशत
बारिश से पहले 25 प्रतिशत
फुल टैं· लेवल 37.25 मीटर
सिंचाई 1300 हैक्टेयर
·िसे फायदा देवरी, उदयपुरा

Hindi News/ Raisen / 4 जिलों में जमीन की प्यास बुझाते हमारे बांध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो