scriptपहले दिन सीटों के लिए नहीं जमा हुए नामांकन | Nomination accumulated for seats on first day | Patrika News

पहले दिन सीटों के लिए नहीं जमा हुए नामांकन

locationरायसेनPublished: Nov 03, 2018 12:01:46 am

इस माह की 28 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रि या शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है।

patrika news

Raisen The nomination process for the assembly elections to be held on the 28th of this month has started from Friday. Candidates will have to submit nomination papers in the Collectorate for the Sanchi assembly constituency.

रायसेन. इस माह की 28 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रि या शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है। सांची विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों को कलेक्ट्रेट में नाम निर्देशन पत्र जमा करना होगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन.-2018 के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पहले दिन जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में किसी अभ्यार्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया। उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए दो नवम्बर से नौ नवम्बर तक की तिथि निर्धारित की गई है।
परिसर में व्यवस्था पुख्ता
इस दौरान कलेक्टे्रट परिसर में पुख्ता व्यवस्था कर ली गई है। पुलिस-प्रशासन द्वारा कार्यालय परिसर के समीप बेरिकेट्स लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच और तलाशी के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया गया। वाहनों को भी व्यवस्थित रूप से लगवाया गया।
विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त
रायसेन. जिले में विधानसभा निर्वाचन-2018 के कार्यसम्पादन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के लिए सुभाष त्रिवेदी आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक जूनागढ़ गुजरात को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। त्रिवेदी का मोबाईल नम्बर. 9978 405071 है। पुलिस प्रेक्षक के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना इकाई-१ के जीए केके वर्मा को लायजनिंग ऑफीसर बनाया गया है।
इनका मोबाइल नंबर 9893055329 और 9425426806 है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक.140 उदयपुरा के लिए शरद अहिरे आईएएस डायरेक्टर व्हीजीएनटी महाराष्ट्र सरकार पुणे को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इनका मोबाइल नम्बर.7276623843 है। शरद अहिरे के सहयोग के लिए बारना बांयी नहर के ईई एसडी कुमार को लायजनिंग ऑफ ीसर नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर. 9425765596 तथा 8770347939 है।
व्यय प्रेक्षक करेंगे दस्तावेजों का परीक्षण
रायसेन. भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन व्यय निगरानी के निर्देशों के अंर्तगत विधानसभा चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थी को अपने निर्वाचन व्यय के लेखे की जानकारी, दिन प्रतिदिन के व्यय लेखे के रजिस्टर में दिन प्रतिदिन के आधार पर रखनी होगी। आयोग द्वारा जिले के विधानसभा क्षेत्र उदयपुरा एवं विधानसभा क्षेत्र भोजपुर के लिए मनीष कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। जबकि विधानसभा क्षेत्र सांची और सिलवानी के लिए राजेश कुमार को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
व्यय लेखा आब्जर्वर 16 नवम्बर, 20 नवम्बर एवं 24 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से शाम पांच बजे तक निर्वाचन व्यय के लेखा रजिस्टर सहित व्यय लेखा संबंधी अन्य दस्तावेजों का परीक्षण करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस प्रिया मिश्रा द्वारा जिले चारों विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफ ीसर को अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का परीक्षण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो