script90 प्रतिशत मतदान कराने पर मिलेगा पुरस्कार | Lok Sabha Elections 2024 Collector Announced Reward to the Panchayat if cast 90% votes on these polling booths | Patrika News
रायसेन

90 प्रतिशत मतदान कराने पर मिलेगा पुरस्कार

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के मामले में 15 साल पहले बने रेकॉर्ड को तोड़ने के लिए कसी कमर। कलेक्टर ने की पुरस्कार की घोषण, जानें किसे मिलेगा पुरस्कार…

रायसेनApr 23, 2024 / 03:38 pm

Sanjana Kumar

lok sabha elections 2024
लोकसभा चुनाव में मतदान के मामले में 15 साल पहले बने रेकॉर्ड को तोड़ने के लिए कमर कसी जा रही है। इसके लिए एक तरफ जहां पुरस्कार की घोषणा हुई है तो दूसरी तरफ घर-घर जाकर पीले चावल भी दिए जा रहे है। 2009 में सबसे अधिक मतदान हुआ था, अब इससे आगे निकलने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।
जब मतदाता बिना किसी भय और लालच के अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथ जाकर चुनाव के महाकुंभ में अपने वोट की आहुति देता है तो वह अपनी सरकार चुनने में प्रमुख भूमिका अदा करता है। लोग जागरूक हों और आगामी 7 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
विदिशा संसदीय क्षेत्र में मतदान के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां 1991 से अब तक हुए नौ लोकसभा चुनावों में वर्ष 2009 में सबसे अधिक 78.8 प्रतिशत मतदान हुआ था, इसी रेकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

इन्हें किया जाएगा पुरस्कृत

जिला निर्वाचन अधिकारी तथा कलेक्टर अरविंद दुबे ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पुरस्कार की घोषणा भी की है। जिस पंचायत और जिस पोलिंग बूथ पर 90 प्रतिशत या इससे अधिक मतदान होगा, उस पंचायत और बूथ को पुरस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि मतदान के बाद तथा मतगणना से पहले ऐसी पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में जिले के सभी सहायक निटर्निंग अधिकारियों सहित स्वीप गतिविधियों से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।

पिछले नौ चुनावों में ऐसा रहा मतदान

वर्ष मतदान प्रतिशत

1991 58.81

1996 54.19

1998 56.99

1999 55.65

2004 65.19

2006 41.17

2009 78.80

2014 65.55
2019 68.00

Home / Raisen / 90 प्रतिशत मतदान कराने पर मिलेगा पुरस्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो