scriptकोटपर गणेश गांव में हुआ 94 फीसदी, तो बैगनिया में 50 प्रतिशत मतदान | Cotper was born in Ganesh village, 94 percent, voting | Patrika News

कोटपर गणेश गांव में हुआ 94 फीसदी, तो बैगनिया में 50 प्रतिशत मतदान

locationरायसेनPublished: Nov 29, 2018 11:23:01 pm

विधायक रामकिसन पटेल के गृह ग्राम कोटपर गणेश में 94 प्रतिशत मतदान हुआ

news

Silvani Peaceful voting was held in the assembly headquarters, Sylwani by the commander of the Border Security Force Jawans KKDM Madarsa. About 85 soldiers of the Border Security Force from Tripura were provided a place for relaxation in the madarsa by the madrasa operative Maulana Mufti Rahim Ullah Khan Kasami. Along with that food content was also provided. He was also honored with it. Company Commander thanked Mufti Rahim Ullah Khan Kasami.

बरेली. विधायक रामकिसन पटेल के गृह ग्राम कोटपर गणेश में 94 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल के गृह ग्राम गडरवास में 91.8 3 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं विधायक रामकिसन पटेल के गृह ग्राम कोटपर में दो मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान केन्द्र क्रमांक 57 में मतदान प्रतिशत 94.06 रहा, जबकि मतदान केंद्र क्रमांक 56 में 93.6 2 फीसदी मतदान हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र के गृह ग्राम गडरवास मतदान केंद्र क्रमांक 17 में 91.8 3 प्रतिशत मत डाले गए।
गडरवास के ही मतदान केंद्र क्रमांक 18 में 92.74 प्रतिशत मतदान हुआ।

बैगनिया में सबसे कम हुआ मतदान
विधानसभा क्षेत्र के 308 मतदान केंद्रों में से बैगनिया मतदान केंद्र क्रमांक 154 पर सबसे कम पचास प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे अधिक मतदान शाहपुरा मतदान केंद्र क्रमांक 174 पर 97.58 फीसदी मतदान हुआ। बरेली नगर में 26 मतदान केंद्र बनाए थे, जिनमें सबसे कम मतदान, केंद्र 78 पर 56.03 रहा जबकि सबसे अधिक मतदान एमतदान केंद्र क्रमांक 88 पर 84.88 प्रतिशत रहा। वहीं पूरे नगर का औसत मतदान प्रतिशत देखा जाए तो 70.97 रहा। जो विधानसभा क्षेत्र के औसत मतदान 77.60 से 6.03 प्रतिशत कम है।
मतदान कराने आए पुलिस जवानों का किया गया सम्मान
सिलवानी. शांति पूर्ण मतदान कराने विधानसभा मुख्यालय सिलवानी आए सीमा सुरक्षा बल के जवानों का नगर केकेडीएम मदरसा के संचालक द्वारा सम्मान किया गया। त्रिपुरा से आए सीमा सुरक्षा बल के करीब 85 जवानों को मदरसा संचालक मौलाना मुफ्ती रहीम उल्ला खान कासमी के द्वारा मदरसा में विश्राम के लिए जगह उपलब्ध कराई गई। साथ ही भोजन सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही उनका सम्मान किया गया। कंपनी कमांडर ने मुफ्ती रहीम उल्ला खान कासमी को धन्यवाद दिया।
इसके अतिरिक्त नगर के जैन समाज के द्वारा भी पुलिस जवानों के लिए आवास की व्यवस्था नि:शुल्क की गई। नगर के मंगल भवन बजरंग चौराहा में भी अन्य स्थानों से आए पुलिस जवानों को आवास सुविधा उपलब्ध कराई गई।
पंद्रह साल से वनवास झेल रही कांग्रेस को सत्ता में वापसी की उम्मीद

सांची. विधानसभा क्षेत्र में खामोश मतदाताओं ने जिस तरकीब से अपना काम किया, उसके बाद न केवल सियासी दल बल्कि इस चुनाव पर पल-पल की नजर रख रहे विशेषज्ञ भी हैरत में हैं। पिछले छह माह से प्रदेश में चुनावी हलचल शुरू हो गई थी। पंद्रह साल से वनवास झेल रही कांग्रेस को सत्ता में वापसी की उम्मीद बंधी हुई है, वहीं भाजपा को भरोसा है कि सत्ता की चाबी उसके पास ही रहेगी। भरोसे और उम्मीद दोनों को मतदाताओं ने फिलहाल तो असमंजस में डाल दिया।
बहरहाल ऊंट किस करवट बैठेगा इसका फैसला तो 11 दिसंबर को तय होगा। पर यह तय है कि परिणाम चौंकाने वाले ही आएंगे। बात ग्रामीण क्षेत्र की करें, तो सबसे ज्यादा मतदान ग्रामीण क्षेत्र में हुआ है। मतदाताओं ने चुप्पी साधते हुए रिकॉर्ड मतदान किया है।
दोनों दलों को यहां अपने ही बागियों से जूझना पड़ा है। ऐसे में मतदान का प्रतिशत क्या उलटफेर करेगा यह देखने वाली बात रहेगी। मतदान का प्रतिशत पिछले दो चुनावों से ज्यादा है, जो लोगों को संशय में डाल रहा है।
चुनाव संपन्न होने के बाद मतदाता एक दूसरे की नब्ज टटोल रहे हैं। जहां सुनो एक ही बात सामने आती है कि आपने किस पार्टी को अपना वोट दिया है। अब देखना यह है कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी किस पार्टी को बहुमत मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो