scriptTrain Cancelled: दर्जनों ट्रेनें रद्द तो कई के बदले रूट… कई रूट पर ब्लॉक, स्टेशन जाने से पहले देख लें ये लिस्ट | Train Cancelled: Dozens of trains cancelled… blocked on many routes, check this list before going to the station | Patrika News
रायपुर

Train Cancelled: दर्जनों ट्रेनें रद्द तो कई के बदले रूट… कई रूट पर ब्लॉक, स्टेशन जाने से पहले देख लें ये लिस्ट

Train Cancellation: तीसरी रेलवे लाइन को सालेकसा रेलवे स्टेशन से जोडने का काम होने से मुख्य हावड़ा-मुंबई रूट की इस लाइन की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।

रायपुरApr 22, 2024 / 10:37 am

Kanakdurga jha

CG Railway Update: गर्मी के पीक सीजन में एक बार फिर रेलवे ने कई रूटों पर ब्लॉक घोषित किया है। इससे दर्जनों ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों के पसीने छूट रहे हैं। वहीं सरोना और कुम्हारी सेक्शन को ऑटोमैटिक सिग्नल करने के लिए लगातार दो दिनों तक काम चलने से लोकल की 19 ट्रेनें प्रभावित हुईं। इसी रेल लाइन पर राजनांदगांव-कलमना तीसरी लाइन का ब्लाॅक 27 से 30 अप्रैल तक रहेगा। नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को सालेकसा रेलवे स्टेशन से जोडने का काम होने से मुख्य हावड़ा-मुंबई रूट की इस लाइन की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया जाएगा।

27 से 30 अप्रैल तक ये ट्रेनें रदद
27 से 30 अप्रैल तक 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू, 28 अप्रैल से 1 मई तक 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू रद्द रहेगी। 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर, 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू, 08712 गोंदिया-इतवारी मेमू, 08713 गोंदिया-इतवारी मेमू, 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू सहित बालाघाट और रामटेके स्टेशन वाली मेमू ट्रेन रद्द की गई है।

लोकल ट्रेनों के यात्री दिनभर हुए परेशान
रायपुर-दुर्ग सेक्शन में सरोना और कुम्हारी के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्यों के कारण लगातार काम चलने से लोकल ट्रेनों के यात्री दिनभर परेशान हुए। इस लाइन पर 9 घंटे का ब्लॉक लिया गया था। इससे 20 और 21 अप्रैल को रायपुर से डोंगरगढ़ और झारसुगुड़ा ट्रेन बिलासपुर तक ही चलने से भरी गर्मी में यात्रियों को परेशान होना पड़ा। परंतु सरोना और कुम्हारी सेक्शन में सिग्नल ऑटोमैटिक हो जाने पर ट्रेनों की आवाजाही दोनों तरफ से बेरोकटोक होगी।

सिकंदराबाद रेल मण्डल में भी तीसरी रेलवे लाइन का ब्लॉक
दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मण्डल के काजीपेट जं-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मण्डल के विजयवाड़ा -गोधरा जं के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा, इस लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 29 अप्रैल, 06, 15 एवं 18 मई, 2024 को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 27 अप्रैल, 04, 16 एवं 20 मई, 2024 को कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी। 28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई को नई दिल्ली चलने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी। 02, 09 एवं 16 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी। 28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी। 28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी। 01, 08 एवं 15 मई, 2024 को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी। 29 अप्रैल, 03, 06, 10, 17 एवं 20 मई को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी। 28 अप्रैल, 01, 05, 08, 15 एवं 19 मई को निज़ामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

Home / Raipur / Train Cancelled: दर्जनों ट्रेनें रद्द तो कई के बदले रूट… कई रूट पर ब्लॉक, स्टेशन जाने से पहले देख लें ये लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो