script

सिंगापुर के काउंसल जनरल ने किया नया रायपुर का दौरा, लिया अपकमिंग योजनाओं जायजा

locationरायपुरPublished: Jul 11, 2018 11:06:13 am

Submitted by:

Deepak Sahu

सिंगापुर के काउंसल जनरल अजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ आज नया रायपुर का दौरा किया

Consul General of Singapore

सिंगापुर के काउंसल जनरल ने किया नया रायपुर का दौरा, लिया अपकमिंग योजनाओं जायजा

रायपुर. सिंगापुर के काउंसल जनरल अजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ आज नया रायपुर का दौरा किया। दौरे में उन्होंने नया रायपुर की योजना, अधोसंरचना, सुविधाओं व सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

इस मौके पर एक विस्तृत प्रजेंटेशन के माध्यम से काउंसल को नया रायपुर की योजना, सुविधाओं,निर्माण कार्यों व भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

एनआरडीए के अधिकारियों ने बताया कि ग्रीनफ़ील्ड स्मार्ट शहर नया रायपुर में नागरिकों के लिए 24 घंटे बिजली व पानी की सुविधा मुहैया कराई जा रही है 27 प्रतिशत भूमि को हरियाली हेतु आरक्षित रखने के साथ ही यहाँ पानी की उपलब्धता और सीवरेज जैसी मूलभूत ज़रूरतों के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहाँ गोल्फ़ कोर्स, एम्युज़मेंट पार्क, फि़ल्म सिटी, ड्राइव-इन थिएटर और स्पोट्र्स सिटी बनाए जाने की भी योजना है। नया रायपुर पर प्रजेंटेशन के बाद अजीत सिंह ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) का भी दौरा किया।

ट्रेंडिंग वीडियो