scriptनक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ था CG का यह जवान, अब मिला ये सम्मान | Shankar Rao Posthumous Gallantry Awarded | Patrika News

नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ था CG का यह जवान, अब मिला ये सम्मान

locationरायपुरPublished: Aug 14, 2017 11:32:00 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

प्रदेश के चर्चित पिडमेल मुठभेड़ में शहीद प्लाटून कमांडर शंकर राव को पुलिस सेवा का सर्वोच्च बहादुरी पुरस्कार दिया जाएगा।

Gallantry Awarded
रायपुर. प्रदेश के चर्चित पिडमेल मुठभेड़ में शहीद प्लाटून कमांडर शंकर राव को पुलिस सेवा का सर्वोच्च बहादुरी पुरस्कार दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अनुमति के बाद सोमवार को इसकी घोषणा की। यह पुरस्कार 26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड मैदान में आयोजित समारोह के दौरान दिया जाएगा। भिलाई निवासी प्लाटून कमांडर शंकर राव नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए थे।
हाथ में लाठी लिए नाला पार कर रही ये लेडी है IAS, जा रही थीं हाथी प्रभावितों से मिलने

सुकमा स्थित पिडमेल के जंगलों में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। मिले इनपुट के आधार पर 11 अप्रैल 2015 को एसटीएफ के 61 जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगातार बैठे हुए करीब 400 नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया।
Police को देखते ही जंगल में भागने लगा इनामी नक्सली, दौड़ाकर पकड़ा, सालों से थी तलाश

एसटीएफ के प्लाटून कमांडर शंकर राव जवानों के साथ मोर्चे पर डटे रहे। करीब 4 घंटे तक जमकर यह मुठभेड़ चलती रही। इस दौरान गोली लगने से वह घायल हो गए थे। इसके बाद भी वह बड़ी बहादुरी के साथ नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। लगातार जवाबी हमले से घबराकर नक्सली जंगलों में निकल भागे। इस हमले में नक्सलियों को भारी नुक सान उठाना पड़ा था।
Untold Story: आजादी के बाद छत्तीसगढ़ के इस शहर में पहली बार आए थे पंडित नेहरू

इन्हें मिलेगा पुलिस पदक
बीजापुर के शहीद उपनिरीक्षक अविनाश शर्मा
बीजापुर के निरीक्षक रामेश्वर देशमुख
बीजापुर के निरीक्षक लक्ष्मण केंवट
दंतेवाड़ा के एएसपी नक्सल ऑपरेशन, गोरखनाथ बघेल
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
गृह सचिव अरुणदेव गौतम

सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा, प्रखर पांडेय
पएसपी ईओडब्ल्यु, अरविंद कुजूर
6वीं वाहिनी सेनानी, टीआर कोसिमा
एसपी कबीरधाम, डॉ. लाल उमेंद सिंह
एसटीएफ बघेरा प्लाटून
कमांडर महेन्द्र कुमार यादव
प्रधान आरक्षक, राजेन्द्र कुमार देखमुख
प्रधान आरक्षक, जगमोहन प्रधान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो