scriptभिलाई स्टील प्लांट में 296 पदों पर निकली भर्तियां, 10वीं पास भी जल्द करें आवेदन | Recruitment for 296 posts in BSP, 10th pass should also apply | Patrika News

भिलाई स्टील प्लांट में 296 पदों पर निकली भर्तियां, 10वीं पास भी जल्द करें आवेदन

locationरायपुरPublished: Oct 18, 2019 07:15:59 pm

Submitted by:

Dhal Singh

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत भिलाई स्टील प्लांट दुर्ग ने 296 पदों के लिए बम्पर भर्तियां निकाली हैं। इसमें ऑपरेटर सह तकनीशियन, सर्वेयर सहित विभिन्न पद शामिल हैं। इस नौकरी के लिए 10वीं, 12वीं, स्नातक के अलावा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 नवम्बर है।

भिलाई स्टील प्लांट में 296 पदों पर निकली भर्तियां, 10वीं पास भी जल्द करें आवेदन

10वीं पास भी जल्द करें आवेदन


रायपुर. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत भिलाई स्टील प्लांट दुर्ग ने 296 पदों के लिए बम्पर भर्तियां निकाली हैं। इसमें ऑपरेटर सह तकनीशियन, सर्वेयर सहित विभिन्न पद शामिल हैं। इस नौकरी के लिए 10वीं, 12वीं, स्नातक के अलावा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 नवम्बर है।
पदों की संख्या – 296 पद
1. ऑपरेटर सह तकनीशियन

2. परिचारक सह तकनीशियन
3. माइनिंग फोरमैन

4. माइनिंग मेट

5. सर्वेयर
6. जूनियर स्टाफ नर्स 6. फार्मासिस्ट 7. उप अग्निशमन अधिकारी
7. फायरमैन सह फायर इंजन ड्राइवर

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि-15 नवम्बर 2019

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 – 28 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।


सैलरी कितनी मिलेगी
वेतनमान 15,830 – 24,110/- आईएनआर रहेगा

260 मीटर लंबी रेल पटरी का एकमात्र सप्लायर
भिलाई स्टील प्लांट ने न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश का सिर कई बार विश्व पटल पर ऊंचा किया है। देश में 260 मीटर की रेल की सबसे लम्बी पटरियों के एकमात्र सप्लायर, इस कारखाने की वार्षिक उत्पादन क्षमता 31 लाख 53 हजार टन विक्रेय इस्पात की है। यह कारखाना वायर रॉड तथा मर्चेन्ट उत्पाद जैसे विशेष सामान भी तैयार कर रहा है। भिलाई इस्पात कारखाना आईएसओ 9001-2000 गुणवत्ता प्रबन्धन प्रणाली से पंजीकृत है। अत: इसके सभी विक्रेय इस्पात आईएसओ की परिधि में आते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो