script

रायपुर ने बीसीए को 7 विकेट से हराया

locationरायपुरPublished: Jan 23, 2019 01:49:53 am

Submitted by:

ashutosh kumar

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित सीनियर टी-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के इलीट ग्रुप मुकाबले में रायपुर और बिलासपुर दोनों ही टीमों ने मंगलवार को हुए मैच में जीत हासिल की।

CG news

रायपुर ने बीसीए को 7 विकेट से हराया

रायपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित सीनियर टी-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के इलीट ग्रुप मुकाबले में रायपुर और बिलासपुर दोनों ही टीमों ने मंगलवार को हुए मैच में जीत हासिल की। पहले मैच में बिलासपुर ने बस्तर को 89 रन से हराया तो वहीं दूसरे मैच में रायपुर ने बीसीए को 7 विकेट से शिकस्त दी। बिलासपुर और बस्तर के बीच मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेला गया। जिसमें बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बिलासपुर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जिसमें अतुल शर्मा ने 35 रन, रोहित ध्रुव ने 69 रन, मो. शाहबाज हुसैन ने 16 रन और पुलकित सिंह ने 12 रन का योगदान दिया। बस्तर की ओर से सौरभ मजूमदार व जयन्त मंडल ने 2-2 विकेट लिए। सागर शर्मा व आलोक राठोर ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में बस्तर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 83 रन बनाए। जिसमें कौशलेन्द्र राठोर ने 14 रन, अब्दुल अनस खान ने 37 रन और सागर शर्मा ने नाबाद 15 रन बनाए। बिलासपुर की ओर से स्नेहिल चढ्डा व मो. शाहबाज हुसैन ने 1-1 विकेट लिए। अभ्युदय सिंह व शुभम सिंह ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके। बिलासपुर ने बस्तर को 89 रनों से हराकर विजय प्राप्त की।
आक्रामक बॉलिंग कर ओंकार ने झटके 5 विकेट
मंगलवार को रायपुर और बीसीए के मध्य खेले गए मुकाबले में बीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रायपुर की ओर से आक्रामक गेंदबाजी करते हुए ओंकार वर्मा (5 विकेट) और अनुपम टोप्पो ने (3 विकेट) झटककर बीसीए के बढ़ते क्रम को रोक दिया। बीसीए की 18.3 ओवर में 98 रनों पर ही ढेर हो गई। अभिमन्यु चौहान ने 38 रन, संजीत देसाई ने 14 रन और प्रतीकराज सिन्हा ने 19 रन बनाए। रायपुर की ओर ओंकार वर्मा ने 5 और अनुपम टोप्पो ने 3 विकेट लिए। पवनदीप सिंह व गगनदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिए। वहीं 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रायपुर ने 14.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 101 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया। अनुज तिवारी ने 57 रन और साहिल गुप्ता ने 29 रन बनाए। बीसीए की ओर से अभिषेक ताम्रकर ने 2 विकेट, भीमा राव ने 1 विकेट लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो