scriptबॉयोमेट्रिक मशीनें लगीं, पर सर्वर डाउन, नामांतरण के बाद भी माहभर की वेटिंग | Protest against down server of the registry office in Chhattisgarh | Patrika News

बॉयोमेट्रिक मशीनें लगीं, पर सर्वर डाउन, नामांतरण के बाद भी माहभर की वेटिंग

locationरायपुरPublished: Sep 28, 2018 11:12:53 am

Submitted by:

Deepak Sahu

पंजीयन कार्यालय में इ-स्टॉम्पिंग और ऑनलाइन रजिस्ट्री सिर्फ जुमला नजर आ रहा है, क्योंकि

protest

बॉयोमेट्रिक मशीनें लगीं, पर सर्वर डाउन, नामांतरण के बाद भी माहभर की वेटिंग

रायपुर .पंजीयन कार्यालय में इ-स्टॉम्पिंग और ऑनलाइन रजिस्ट्री सिर्फ जुमला नजर आ रहा है, क्योंकि आए दिन यहां सर्वर डाउन रहने की समस्या से रोजाना सैंकड़ों लोग परेशान हो रहे हैं। हर दिन दो घंटे के अंतराल में सर्वर डाउन रहने की समस्या आ रही है। दो दिन पहले भी सर्वर डाउन रहने की वजह से रजिस्ट्रियां बंद करनी पड़ी थी।

रायपुर के जिला पंजीयक बीएस नायक ने कहा कि बीते छह महीने में 20 हजार से अधिक इ-पंजीयन हो चुका है। सर्वर की समस्या को लेकर विभाग के आला अधिकारियों को सूचित किया गया है। बटांकन के नियमों में फेरबदल नहीं किया जाएगा। बिना बटांकन के छोटी जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगी हुई है। नामांतरण के लिए अतिरिक्त राशि का नियम नहीं है। बटांकन का मामला राजस्व का है, लेकिन प्रदर्शनकारी रजिस्ट्री दफ्तर में धरना-प्रदर्शन कर काम प्रभावित कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो