script

ट्रेन में ही अपना बैग भूल गया था यात्री, आरपीएफ ने किया सुपुर्द

locationरायपुरPublished: May 22, 2019 10:22:26 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

गाड़ी संख्या 18803 हसदेव एक्सप्रेस में रहेजा रेसीडेंसी अवंति विहार निवासी यात्री प्रियंक अग्रवाल पिता महेश अग्रवाल परिवार के साथ कोरबा से रिजर्वेशन टिकट लेकर रायपुर आ आ रहे थे, उनका बर्थ नंबर 3, 12,13,14 था।

rpf

ट्रेन में ही अपना बैग भूल गया था यात्री, आरपीएफ ने किया सुपुर्द

रायपुर. हसदेव एक्सप्रेस से कोरबा से रायपुर के लिए सफर कर रहे एक यात्री को अपने बैग की याद तब आई, जब वह घर पहुंच गया। लेकिन संयोग ठीक था कि रेलवे सुरक्षा बल को ट्रेन की चेकिंग के दौरान वह बैग मिल गया था।
जिसमें रखे कागजात से मोबाइल नंबर के आधार फोन कर उस यात्री को बुलाकर आरपीएफ पोस्ट में उसे सुपुर्द किया गया।

गाड़ी संख्या 18803 हसदेव एक्सप्रेस में रहेजा रेसीडेंसी अवंति विहार निवासी यात्री प्रियंक अग्रवाल पिता महेश अग्रवाल परिवार के साथ कोरबा से रिजर्वेशन टिकट लेकर रायपुर आ आ रहे थे, उनका बर्थ नंबर 3,12,13,14 था।
वह रायपुर में उतरते समय अपना एक बैग ट्रेन में भूल कर चले गए, जिसमें लैपटॉप सहित घर की चाबियां भी थी। बैग में कागज भी रखा हुआ था। उस ट्रेन में आरपीएफ के जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान एक हैंडबैग कर लिया बरामद लिया गया। पोस्ट प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि उस बैग में रखे कागज में मोबाइल नंबर लिखा हुआ था, जिसके माध्यम से प्रियंक अग्रवाल को सूचित किए।
वह आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और बैग में रखे लैपटॉप एचपी कंपनी का तथा घर की समस्त चाबियां चार्जर एवं अन्य सामग्री कुल 40 हजार कीमत का सुरक्षित प्राप्त कर आरपीएफ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

ट्रेंडिंग वीडियो