scriptPariksha pe Charcha: तनाव से कैसे बचे, पीएम मोदी ने दिया मंत्र, सुकमा की छात्रा को अपने पास बैठाया, देखें तस्वीरें | Patrika News
रायपुर

Pariksha pe Charcha: तनाव से कैसे बचे, पीएम मोदी ने दिया मंत्र, सुकमा की छात्रा को अपने पास बैठाया, देखें तस्वीरें

11 Photos
3 months ago
1/11

Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज स्टूडेंट्स के साथ "परीक्षा पर चर्चा" कर तनाव को कम करने व सफल होने के टिप्स दिए है।

2/11

Pariksha Pe Charcha 2024: सुकमा जिले के कक्षा 9वीं की छात्रा उमेश्वरी ओटी ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 'परीक्षा पे चर्चा 2024' कार्यक्रम में सवाल।

3/11

Pariksha Pe Charcha 2024: 'परीक्षा पे चर्चा' में बच्चों के तनाव को लेकर पीएम मोदी ने कहा- तनाव को कम करने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। इसलिए शिक्षक और छात्रों के बीच हमेशा सकारात्मक रिश्ता रहना चाहिए।

4/11

Pariksha Pe Charcha 2024: आगे उन्होंने कहा कि परीक्षा के तनाव को विद्यार्थियों के साथ-साथ पूरे परिवार और टीचर को मिलकर एड्रेस करना चाहिए।

5/11

Pariksha Pe Charcha 2024: शिक्षक का काम सिर्फ जॉब करना नहीं, बल्कि जिंदगी को संवारना है, जिंदगी को सामर्थ्य देना है, यही परिवर्तन लाता है।

6/11

Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी ने कहा- हमें किसी भी प्रेशर को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाना चाहिए। दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है। किसी भी प्रकार की बात हो, हमें परिवार में भी चर्चा करनी चाहिए।

7/11

Pariksha Pe Charcha 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 'परीक्षा पे चर्चा 2024' कार्यक्रम के सीधा प्रसारण में शामिल हुए ।

8/11

Pariksha Pe Charcha 2024: प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के सुकमा की छात्रा उमेश्वरी को अपने पास बैठाया।

9/11

Pariksha Pe Charcha 2024: कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा जी मौजूद रहे।

10/11

Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी ने बच्चों से कहा कि हमें आदत डालनी चाहिए कि हम निर्णायक बनें। कंफ्यूजन में नहीं रहना चाहिए। अगर कोई कंफ्यूजन है तो हमें उस पर बात करनी चाहिए और उसका समाधान करके आगे बढ़ना चाहिए।

11/11

Pariksha Pe Charcha 2024: अगर जीवन में चुनौती और स्पर्धा ना हो, तो जीवन प्रेरणाहीन और चेतनाहीन बन जाएगा। इसलिए Competition तो होना ही चाहिए, लेकिन Healthy Competition होना चाहिए।

loksabha entry point
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.