scriptपुलिस के समक्ष नक्सलियों के किया आत्मसमर्पण | Maoists surrender before the police | Patrika News
रायपुर

पुलिस के समक्ष नक्सलियों के किया आत्मसमर्पण

– कई वारदात में शामिल होने का आरोप

रायपुरJun 04, 2023 / 08:26 pm

ramdayal sao

पुलिस के समक्ष नक्सलियों के किया आत्मसमर्पण

पुलिस के समक्ष नक्सलियों के किया आत्मसमर्पण

सुकमा. जिले के भेजी थाना क्षेत्र अंतर्गत सक्रिय नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है, आत्मसमर्पित नक्सली कई वारदातों को अंजाम देने में शामिल थे। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की ‘पुनर्वास नीति’ के प्रचार-प्रसार तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पूना नम अभियान ‘नई सुबह, नई शुरुआत’ से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले ङ्क्षहसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय तीन नक्सली सदस्यों ने समर्पण किया। तीनों जनमिलिशिया सदस्य के रूप में नक्सली संगठन में सक्रिय थे। परस्की हिड़मा, पोडिय़ाम सोमा, वेट्टी सुक्का ने आत्मसमर्पण किया। यह सभी लोग भेजी थाना क्षेत्र के निवासी है। शुक्रवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में सीआरपीएफ 219 वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी सूर्यकान्त ङ्क्षसह, एएसपी गौरव मण्डल, उत्तम प्रताप ङ्क्षसह, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाइटर सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किया जायेगा।
हत्या और आगजनी में शामिल नक्सल आरोपी पकड़ाया
बीजापुर। जिले में जारी नक्सली विरोधी अभियान में जुटे संयुक्त सुरक्षाबलों ने एरिया डामिनेशन के दौरान पोटेनार इलाके से हत्या और आगजनी में शामिल माओवादी को पकड़ कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 2 जून को थाना जांगला से जिला बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पोटेनार की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी द्वारा पोटेनार पटेलपारा से जनमिलिशिया सदस्य आलम बचलू (34) निवासी पोटेनार थाना जांगला को पकड़ा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया जनमिलिशिया सदस्य थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत 5 जुलाई 2011 को राहत शिविर जांगला से एक ग्रामीण का अपहरण कर हत्या करने और 10 अगस्त 2011को थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत ईतुलवाड़ा रोड पर वाहन को आगजनी करने तथा 7 जनवरी 2018 को पोटेनार में सहायक आरक्षक की हत्या करने की घटना में शामिल था। आलम बचलू के विरूद्ध थाना जांगला में तीन स्थाई वारंट भी लंबित रहा है। थाना जांगला में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

Hindi News/ Raipur / पुलिस के समक्ष नक्सलियों के किया आत्मसमर्पण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो