scriptअब तक पूरी नहीं हुई उम्मीदवारों की घोषणा और मतदाताओं को रिझाने पहुंचने लगे साड़ी प्रेशर कुकर | Lok Sabha CG 2019: Election commission seized saree and cooker | Patrika News

अब तक पूरी नहीं हुई उम्मीदवारों की घोषणा और मतदाताओं को रिझाने पहुंचने लगे साड़ी प्रेशर कुकर

locationरायपुरPublished: Mar 22, 2019 01:14:59 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

मतदाताओं को चुनाव में रिझाने के लिए अवैध सामग्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है

CGNews

अब तक पूरी नहीं हुई उम्मीदवारों की घोषणा और मतदाताओं को रिझाने पहुंचने लगे साड़ी प्रेशर कुकर

रायपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भले ही अभी तक प्रत्याशियों की पूरी घोषणा नहीं हो सकी है, लेकिन मतदाताओं को चुनाव में रिझाने के लिए अवैध सामग्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। निर्वाचन आयोग की सख्ती की वजह से जांच के दौरान अवैध सामग्रियों को पकड़ा जा सका है। इसमें प्रेशर कुकर, साड़ी से लेकर सोने-चांदी के आभूषण और अवैध शराब शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के सभी जिलों में शराब और अन्य मादक द्रव्यों के अवैध कारोबार पर कड़ी निगाह रख रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिलों में जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा गठित उडऩ दस्तों द्वारा अब तक नकद तथा वस्तुओं की जब्ती की है, जिसकी कुल कीमत 39 लाख 93 हजार 106 रुपए है।
दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी साहू ने कहा है कि निष्पक्ष निर्वाचन के तहत निगरानी और जांच अभियान जारी रहेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के हर जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 मार्च तक जब्तशुदा इन वस्तुओं में जहां 22 लाख 52 हजार 200 रुपए नकद। शामिल है।

3 लाख से अधिक की शराब पकड़ाई
इस दौरान 14 सौ 61 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 3 लाख 6 हजार 56 रुपए है। सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटाप, वाहन, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 14 लाख 34 हजार 850 रुपए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो