scriptदिवाली के 10 दिन पहले सोना हुआ सबसे महंगा, बाजार में मची उथल-पुथल, जानिए कीमत | Gold is the most expensive befour 10 days Diwali | Patrika News

दिवाली के 10 दिन पहले सोना हुआ सबसे महंगा, बाजार में मची उथल-पुथल, जानिए कीमत

locationरायपुरPublished: Oct 26, 2018 10:07:51 pm

एक हफ्ते पहले सोने की कीमतें प्रति 10 ग्राम 32100 पर बंद हुई थी।

Gold

दिवाली के 10 दिन पहले सोना हुआ सबसे महंगा, बाजार में मचा उथल-पुथल, जानिए कीमत

रायपुर. नवरात्रि के दौरान जारी सोने की कीमतों में लगातार उछाल अब भी कायम है। शुक्रवार को राजधानी के सराफा बाजार में सोने की कीमतें सालभर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। एक हफ्ते पहले सोने की कीमतें प्रति 10 ग्राम 32100 पर बंद हुई थी।
सराफा बाजार के आंकड़ों पर गौर करें तो हर हफ्ते सोने की कीमतों में 500 से 700 रुपए की बढ़ोतरी जारी है। दिवाली के ठीक पहले सोने की कीमतों में इस तरह की बढ़ोतरी ने बाजार में उथल-पुथल मचा दी है। बीते वर्ष दिवाली के दौरान सोने की कीमतें 30 हजार के करीब थी, लेकिन एक साल के भीतर कीमतों में 3 हजार की बढ़ोतरी ने बाजार पंडितों को भी आश्चर्यचकित कर दिया है।
सराफा कारोबारियों का कहना है कि अभी तक सोने की कीमतें 33 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर नहीं पहुंची है, लेकिन इस दिवाली इसकी संभावना जताई जा रही है। सोने की कीमतें अब के रिकार्ड स्तर पर है। कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी के सराफा बाजार में ग्राहकी में तेजी देखी जा रही है।
चांदी की कीमतें प्रति किलो पक्की 39300 से 39400 के बीच रही। त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों में रेकॉर्ड महंगाई के चलते ग्राहकी भी बढ़ चुकी है। राजधानी के सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों के संबंध में सराफा कारोबारियों ने पहले भी आशंका जाहिर की थी कि त्योहारी सीजन में सोने की कीमतें प्रति 10 ग्राम 32 हजार रुपए पार कर सकती है। कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सराफा पंडितों ने इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार को बताया है। बीते महीनों की कीमतों पर गौर करें तो सोना प्रति 10 ग्राम 31400 से 31600 के बीच रही थी।
नवरात्रि से जारी है उछाल

फैक्ट फाइल
सोना- 32650

चांदी 39100

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो