scriptविधानसभा चुनाव हारने पर पूर्व CM ने दी सफाई, बोले – अति आत्मविश्वास की वजह से हारे | Ex CM Raman Singh says, assembly polls lose due to high confidence | Patrika News
रायपुर

विधानसभा चुनाव हारने पर पूर्व CM ने दी सफाई, बोले – अति आत्मविश्वास की वजह से हारे

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की जबरदस्त पराजय के लिए अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार बताया है।

रायपुरFeb 13, 2019 / 12:42 pm

Ashish Gupta

Raman singh

त्रिशंकु विधानसभा की कोई संभावना नहीं, शत प्रतिशत बनेगी भाजपा की सरकार : रमन

रायपुर/रांची. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की जबरदस्त पराजय के लिए अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार बताया है। झारखण्ड की राजधानी रांची में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नही जीती है, बल्कि हमने अपने विकेट खुद ही गंवा दिए।

विधानसभा चुनाव हारने पर पूर्व सीएम ने दी सफाई

डॉ. सिंह बतौर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में झारखण्ड की तीन लोकसभा सीटों के कार्यकर्ता मौजूद थे। रमन सिंह का कहना था कि मैं जब कहीं जाता हूं, तो लोग पूछते हैं कि इतना ज्यादा विकास करने के बावजूद आप चुनाव कैसे हार गए?
यह सच है कि हमारे कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास में थे कि हम आसानी से 60-65 सीट जीत जाएंगे। डॉ. रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं से उन्हें अति आत्मविश्वास से बचने को कहा। इस मौके पर झारखंड के सीएम रघुबर दास और अन्य नेता मौजूद थे।

Home / Raipur / विधानसभा चुनाव हारने पर पूर्व CM ने दी सफाई, बोले – अति आत्मविश्वास की वजह से हारे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो