scriptडोंगरगढ देवी दर्शन मेला : 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी और पैसेंजर का रायपुर तक विस्तार | Dongargarh Devi Darshan Fair: 8 express trains will stop and passenger | Patrika News
रायपुर

डोंगरगढ देवी दर्शन मेला : 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी और पैसेंजर का रायपुर तक विस्तार

– नवरात्रि पर्व के दौरान दर्शनार्थियों को होगी सुविधा

रायपुरMar 17, 2023 / 10:59 pm

manish singh

डोंगरगढ देवी दर्शन मेला : 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी और पैसेंजर का रायपुर तक विस्तार

डोंगरगढ देवी दर्शन मेला : 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी और पैसेंजर का रायपुर तक विस्तार

रायपुर. शक्ति उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रि पर्व 22 मार्च को शुरू होने जा रहा है। इस अवसर पर प्रसिद्ध शक्तिपीठों में अनेक जगहों से श्रद्धालु माता के दरबार में आते हैं। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने डोंगरगढ़ देवी दर्शन मेला के लिए 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज और और पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार रायपुर स्टेशन तक करके दर्शनार्थियों को सुविधा मुहैया कराने जा रहा है। रेलवे ऐसी सुविधा नवरात्रि पर्व पर हर साल देता है। क्योंकि अनेक प्रांतों से श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी माता के दर्शन को आते हैं। इसलिए डोंगरगढ़ से पैसेंजर का रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन में 22 से 30 मार्च तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है।
गोंदिया-दुर्ग लोकल रायपुर तक

नवरात्रि पर्व के दौरान ट्रेन नंबर 08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल रायपुर तक चलेगी। यह ट्रेन 30 मार्च तक रायपुर स्टेशन से रोज सुबह 5.15 बजे रवाना होगी।
2 जोड़ी एक्सप्रेस अतिरिक्त स्लीपर कोच

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 2 जोड़ी एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगा रहा है।
– गाड़ी संख्या 22939/22940 हापा-बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच हापा से 18 मार्च को तथा बिलासपुर से 20 मार्च को लगकर चलेगा।

-गाड़ी संख्या 17482/17481 तिरुपति-बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच तिरुपति से 16 मार्च से 30 मार्च तक तथा बिलासपुर से 18 मार्च से 1 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा।
दुर्ग से हटिया के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

गर्मी के पीक यात्री सीजन को देखते हुए दुर्ग से हटिया के बीच चल रही 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल का परिचालन अब 31 जुलाई तक होगा। अभी तक 31 मार्च तक चलाना तय किया हुआ था। यह गाड़ी दुर्ग से हटिया के लिए प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 4 अप्रैल से 27 जुलाई तक 08186 नंबर के साथ चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को 5 अप्रैल से 28 जुलाई तक 08185 नंबर के साथ चलेगी। इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 5 सामान्य, 1 एसी टू एवं 4 स्लीपर सहित कुल 12 कोच रहेगा।

Hindi News/ Raipur / डोंगरगढ देवी दर्शन मेला : 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी और पैसेंजर का रायपुर तक विस्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो