scriptमुख्यमंत्री मंगलवार को पेश करेंगे बजट, आर्थिक सर्वेक्षण में जीएसडीपी बढऩे का अनुमान | Chief Minister will present budget on Tuesday | Patrika News
रायपुर

मुख्यमंत्री मंगलवार को पेश करेंगे बजट, आर्थिक सर्वेक्षण में जीएसडीपी बढऩे का अनुमान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2020-21 का वार्षिक बजट पेश करेंगे। इस बजट के साथ पहली बार मुख्य बजट की सीमा एक लाख करोड़ का आंकड़ा पार करेगी।

रायपुरMar 02, 2020 / 09:51 pm

Mithilesh Mishra

मुख्यमंत्री मंगलवार को पेश करेंगे बजट, आर्थिक सर्वेक्षण में जीएसडीपी बढऩे का अनुमान

मुख्यमंत्री मंगलवार को पेश करेंगे बजट, आर्थिक सर्वेक्षण में जीएसडीपी बढऩे का अनुमान

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2020-21 का वार्षिक बजट पेश करेंगे। इस बजट के साथ पहली बार मुख्य बजट की सीमा एक लाख करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। बताया जा रहा है, इस बजट में सिंचाई, पेयजल और स्वास्थ्य की बड़ी योजनाओं को बजट में शामिल किया गया है। इसके साथ किसानों को धान के केंद्रीय समर्थन मूल्य और राज्य सरकार के वादे के 2500 रुपए के बीच के अंतर की राशि देने के लिए सरकार नई योजना लाने वाली है। उसका बजटीय प्रावधान भी इसमें होगा।
बजट से एक दिन पहले सोमवार को मंत्री अमरजीत भगत ने वित्तीय वर्ष 2019-20 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। इसमें सरकार ने प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 5.32 प्रतिशत वृद्घि का अनुमान दर्ज किया है। अनुमान है कि कृषि और संबद्घ क्षेत्रों 3.31 प्रतिशत, उद्योग में 4.94 और सेवा क्षेत्र में 6.62 प्रतिशत की वृद्घि होगी। आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2018-19 के सकल राज्य घरेलू उत्पाद तीन लाख चार हजार तिरसठ करोड़ रुपए से बढ़कर 2019-20 में तीन लाख 29 हजार 180 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। प्रति व्यक्ति आय में भी 6.36 प्रतिशत बढ़त का अनुमान है। 2018-19 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय 92 हजार 413 रुपए थी। 2019-20 में इसके 98 हजार 261 रुपए होने का अनुमान है।

Hindi News/ Raipur / मुख्यमंत्री मंगलवार को पेश करेंगे बजट, आर्थिक सर्वेक्षण में जीएसडीपी बढऩे का अनुमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो