scriptक्रिकेट खिलाडिय़ों ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन | Chhattisgarh Sports: Cricket player played well in tournament | Patrika News

क्रिकेट खिलाडिय़ों ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन

locationरायपुरPublished: Oct 14, 2018 07:11:13 pm

राज्यस्तरीय ड्यूस बाल प्रतियोगिता में रायपुर जोन के खिलाडिय़ों ने शानदार क्रिकेट खेल का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। टीम में धमतरी के ८ खिलाड़ी भी शामिल थे, जिन्होंने टीम को विजय दिलाने मेंं अहम भूमिका निभाई।

cricket

क्रिकेट खिलाडिय़ों ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन

धमतरी. राज्यस्तरीय ड्यूस बाल प्रतियोगिता में रायपुर जोन के खिलाडिय़ों ने शानदार क्रिकेट खेल का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। टीम में धमतरी के ८ खिलाड़ी भी शामिल थे, जिन्होंने टीम को विजय दिलाने मेंं अहम भूमिका निभाई।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जगदलपुर में १८वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई, जिसमेंं रायपुर जोन की १६ सदस्यी गल्र्स टीम मेंं धमतरी की ८ खिलाडिय़ों ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सेमी फायनल मैच दुर्ग जोन और रायपुर जोन के बीच हुआ, जिसमें दुर्ग टीम की खिलाडिय़ों ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। सलामी बल्लेाबाजी करने उतरी रायपुर जोन की खिलाड़ी मानसी और गायत्री की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए १० ओवर मेंं ८८ रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब मेंं दुर्ग की टीम नियत ओवरों मेंं ३ विकेट के नुकसान मेंं ७५ रन ही बना पाई। इस प्रकार रायपुर जोन की टीम विजयी रही। इसके बाद फायनल मुकाबला जांजगीर जोन के खिलाडिय़ोंं के बीच हुआ, जिसमेंं एक बार फिर रायपुर जोन की खिलाडिय़ोंं ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर १०९ रनोंं का विशाल स्कोर खड़ा। इसके एवज मेंं जांजगीर टीम के खिलाडिय़ों ने ७ विकेट खोकर ३९ रन बनाकर ही सिमट गई। इस तरह यह मैच रायपुर जोन ने ७० रनों से जीतकर गोल्ड मैडल पर कब्जा किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो