scriptCG Election 2018: छत्तीसगढ़ में फिर बोले राहुल, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 10 दिन गिनना, किसानों का कर्ज माफ करके दिखा दूंगा | Chhattisgarh Election: Rahul Gandhi to campaign in Charama latest news | Patrika News

CG Election 2018: छत्तीसगढ़ में फिर बोले राहुल, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 10 दिन गिनना, किसानों का कर्ज माफ करके दिखा दूंगा

locationरायपुरPublished: Nov 10, 2018 09:34:10 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांकेर जिले के चरामा पहुंचे, यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया

Rahul Gandhi Latest News

छत्तीसगढ़ में फिर बोले राहुल, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 10 दिन गिनना, किसानों का कर्ज माफ करके दिखा दूंगा

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के अंतिम दौर में कांग्रेस अध्यक्ष ने मोर्चा संभाला और धुआंधार रैलियां की। छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांकेर जिले के चरामा पहुंचे, यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे परिवार का चारामा के गरीब, आदिवासी से पुराना रिश्ता है।
उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2013 के विधानसभा चुनाव में किसानों की कर्ज माफी, बोनस सहित 33 वादे किए लेकिन 5 साल में एक भी पूरा नहीं किया। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 10 दिन गिनना, इसके भीतर किसानों का कर्ज माफ करके दिखा दूंगा। 2500 रुपये धान का दाम मिलेगा। बोनस का जो वादा भाजपा ने किया था वह कांग्रेस देगी।
राहुल गांधी ने कहा- हम किसी एक जाति, धर्म अथवा जिले के लिए काम नहीं करना चाहते। हम सब लोगों के लिए काम करना चाहते हैं। आप भाजपा को चुन सकते हो और सारा धन रमन सिंह और उनके मित्रों को दे सकते हैं या तो आप कांग्रेस को चुन सकते हैं। कांग्रेस आपको सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल में बेहतरीन सुविधा देगी।
उन्होंने कहा कि मैं 14 साल से राजनीति में हूं। सभी भाषणों को देख लीजिये, एक भी झूठा वादा नहीं मिलेगा। जो भी कहता हूं करके दिखाता हूं, क्योंकि मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं। मैं समझता हूं कि राजनीति में जनता के साथ रिश्ता ज्यादा मायने रखता है। मैं आप पर भरोसा करता हूं, आप मुझपर भरोसा करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो