scriptछत्तीसगढ़ का केशकाल विधानसभा क्षेत्र, जहां के मजदूर है पलायन करने को मजबूर | Chhattisgarh Election: laborers are moving from villages for job | Patrika News

छत्तीसगढ़ का केशकाल विधानसभा क्षेत्र, जहां के मजदूर है पलायन करने को मजबूर

locationरायपुरPublished: Nov 06, 2018 04:16:30 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

इस दौरान सभी मतदाताओं ने अपनी बात रखते हुए एक बात तो स्पष्ट कर दी कि क्षेत्र में मुद्दों की आड़ में सियासत अधिक हुई।

Jago Janmat campaign

छत्तीसगढ़ का केशकाल विधानसभा क्षेत्र, जहां के मजदूर है पलायन करने को मजबूर

रायपुर. पत्रिका’ ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत जागो जनमत रथ के साथ जनादेश यात्रा शुरू की है। यहां ‘पत्रिका’ की टीम ने आम मतदाताओं से न केवल क्षेत्र के मुद्दों के बारे में बात की, बल्कि मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान सभी मतदाताओं ने अपनी बात रखते हुए एक बात तो स्पष्ट कर दी कि क्षेत्र में मुद्दों की आड़ में सियासत अधिक हुई। इस यात्रा में रायपुर से निकलकर रात करीब 10 बजे केशकाल के बस स्टैंड पहुंचे। रात होने के कारण व्यापारी वर्ग दुकान बढ़ाने में लगे हुए थे। बढ़ते ठंड के बीच लोगों में सियासी सरगर्मी साफ तौर पर दिखाई दे रही थी।

‘पत्रिका’ जनादेश यात्रा 2018 जागो जनमत के रथ के रूकते ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई। क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओं के बारे में पूछने पर वोटरों ने बेबाकी के साथ अपनी बातें रखी। लोगों का कहना है कि मुद्दों की आड़ में सिर्फ क्षेत्र में सियासत ही हुई है। मजदूर पलायल करने के लिए मजबूर हैं। क्षेत्र के भूपेश चंद्राकर, रोहित कटारिया, रवि गोयल, किसन यादव, नवरतन श्रीपाल कटारिया, मोहम्मद इमरान कहते हैं कि क्षेत्र में एक सशक्त विधायक की आवश्यकता है, जो यहां के मुद्दों और समस्याओं को बेहतर ढ़ंग से हल कर सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो