scriptविधानसभा चुनाव में सुरक्षा के लिए बनेगी इंटर स्टेट पुलिस टीम, रहेगी सीमांत जिलों पर तैनात | CG Polls : Inter state police team will be made in Assembly Election | Patrika News
रायपुर

विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के लिए बनेगी इंटर स्टेट पुलिस टीम, रहेगी सीमांत जिलों पर तैनात

विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के सीमांत इलाकों में पुलिस की स्पेशल टीम तैनात रहेगी

रायपुरSep 24, 2018 / 03:55 pm

Deepak Sahu

Chhattisgarh assembly

विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के लिए बनेगी इंटर स्टेट पुलिस टीम, रहेगी सीमांत जिलों पर तैनात

रायपुर. विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के सीमांत इलाकों में पुलिस की स्पेशल टीम तैनात रहेगी। इसके लिए सीमांत राज्यों के साथ मिलकर एक इंटर स्टेट टीम का गठन किया जा रहा है। वह लगातार गश्त करने के साथ ही मादक पदार्थों की जांच अवैध शराब तस्करी और ब्लैक मनी की तलाश करने सीमांत इलाकों में चेक पोस्ट का निर्माण करेगी।

बताया जाता है कि पिछले काफी समय से लगातार शराब, गांजा और अन्य मादक पदार्थ मिलने के बाद राज्य पुलिस के अफसरों ने इसे पकडऩे की योजना बनाई थी। लगातार हो रहे तस्करी को देखते हुए महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और झारखंड से लगी सीमा पर स्थानीय पुलिस अफसरों द्वारा पिछले दिनों बैठक भी बुलाई गई थी। इस दौरान राज्यों के अफसरों के बीच इसे लेकर सहमति बनी है।

Home / Raipur / विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के लिए बनेगी इंटर स्टेट पुलिस टीम, रहेगी सीमांत जिलों पर तैनात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो