scriptविधानसभा चुनाव 2018: दावेदारों के पैनल पर कांग्रेस की माथापच्ची जारी, जल्द नतीजे की उम्मीद | CG Polls: Congress to declare list of candidates for state polls soon | Patrika News

विधानसभा चुनाव 2018: दावेदारों के पैनल पर कांग्रेस की माथापच्ची जारी, जल्द नतीजे की उम्मीद

locationरायपुरPublished: Sep 09, 2018 03:16:58 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद भी दावेदारों के पैनल को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच माथापच्ची जारी है।

congress

congress

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद भी दावेदारों के पैनल को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच माथापच्ची जारी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को देर रात विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव के बंगले पर वरिष्ठ नेताओं की एक विशेष बैठक हुई। लगभग चार घंटे तक चली इस बैठक में उन सीटों के एक-एक नाम पर फिर से चर्चा हुई जहां तीन से अधिक मजबूत नेताओंं ने टिकट मांगा है।
ये भी पढ़ें : दुर्ग संभाग की 20 विधानसभा सीटों से तय होगी सत्ता की राह, टिकट को लेकर मचा घमासान

शनिवार को राजीव भवन में फिर बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल हुए। बताया जा रहा है कि इन दोनों बैठकों में कांग्रेस नेताओं ने नामों का एक पैनल तैयार कर लिया है। उधर सांसद भुवनेश्वर कलिता की अध्यक्षता वाली छानबीन समिति ने अपनी अलग रिपोर्ट बनाई है। इन दोनों को कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें : अमित पर निशाना साधते हुए, जोगी कांग्रेस से पाटन की महिला प्रत्याशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी से मचा बवाल

पांच स्तरीय रिपोर्ट से आएंगे नाम
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उम्मीदवारों के चयन के लिए पांच स्तरीय समिति की रिपोर्ट को आधार बनाया जाएगा। इसमें विधानसभा समन्वयकों की रिपोर्ट, जिला समितियों की रिपोर्ट, प्रदेश चुनाव समिति, छानबीन समिति और पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट शामिल है। इन रिपोर्ट में आए कॉमन नामों पर पहले मुहर लग सकती है।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ का सियासी महासंग्राम: सत्ताधारी भाजपा में तूफान के पहले की शांति, तो कांग्रेस में एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति

आज भी होंगी बैठकें
बताया जा रहा है कि राजीव भवन और सर्किट हाउस में रविवार को भी बैठकें होगी। इन बैठकों में टिकट का मुद्दा अलग होगा। 10 सितम्बर को प्रस्तावित भारत बंद के लिए भी बैठक ली जाएगी। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया इसी वजह से रुक गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो