scriptविधानसभा चुनाव पर बोले अमित शाह, कहा- पीएम मोदी के भरोसे न रहें छत्तीसगढ़ | CG Polls : Amit shah instruct BJP chhattisgarh for assembly election | Patrika News

विधानसभा चुनाव पर बोले अमित शाह, कहा- पीएम मोदी के भरोसे न रहें छत्तीसगढ़

locationरायपुरPublished: Sep 11, 2018 01:22:48 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

विधानसभा चुनावों की घड़ी नजदीक आते ही भाजपा हाईकमान अब लगातार प्रदेश भाजपा इकाइयों की तैयारियों का जायजा ले रहा है

amit shah

विधानसभा चुनाव पर बोले अमित शाह, कहा- पीएम मोदी के भरोसे न रहें छत्तीसगढ़

धीरज कुमार@रायपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रदेश नेतृत्व को साफ कह दिया है कि वे विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे के भरोसे न रहें, बल्कि अपने दम पर चुनाव लड़ें और जीतें। दरअसल, दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों की घड़ी नजदीक आते ही भाजपा हाईकमान अब लगातार प्रदेश भाजपा इकाइयों की तैयारियों का जायजा ले रहा है। कार्यकारिणी की बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने खुद दोनों राज्यों के प्रभारियों और प्रदेश नेतृत्व के साथ वन-टू वन बैठक ली।

READ MORE : दिग्गज भाजपा नेता ने राहुल के कैलाश-मानसरोवर यात्रा पर कह दी ये बड़ी बात, कहा – अब कांग्रेस की दुर्गति तय

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पत्रिका’ को बताया कि समीक्षा बैठक में शाह ने कहा है कि दोनों राज्यों में 15 साल से सरकार है, लिहाजा सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा होना स्वाभाविक है, लेकिन इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में जिस तरह से भाजपा अध्यक्ष ने दोनों प्रदेश भाजपा इकाइयों की गतिविधियों की दिन-प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी, उससे साफ है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव की कमान खुद संभाल ली है। 2019 के लोकसभा चुनाव के फाइनल से पहले होने वाले विधानसभा चुनाव को पार्टी सेमीफाइनल के तौर पर देख रही है। शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि सेमीफाइनल की जीत फाइनल की राह आसान करेगी।

READ MORE : जाति मामले पर अजीत जोगी को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, जस्टिस ने की याचिका खारिज

छत्तीसगढ़ बनने के बाद तीनों विधानसभा चुनाव में दल और उम्मीदवार

दल201320082003
कांग्रेस

908790
भाजपा

909090
राकापा140389
जनता दल031118
बसपा909054
भाकपा(मा)170018
भाकपा(मा.ले.)050606
समाजवादी पार्टी403252
गोगपा005541
छमू मोर्चा000408
छसपा001120
अन्य28029079
निर्दलीय357387254
कुल9861076819
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो