scriptCG Board Result 2024: 10वीं-12वीं में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसा रहा परिणाम, देखें टॉपर्स लिस्ट | CG Board Result 2024: Girls once again outshone boys in 10th-12th, this was the result, see toppers list, Google discover list | Patrika News
रायपुर

CG Board Result 2024: 10वीं-12वीं में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसा रहा परिणाम, देखें टॉपर्स लिस्ट

12वीं बोर्ड की टॉप 10 की सूची में 20 परीक्षार्थियों के नाम शामिल है। पिछले साल की तरह इस बार भी लड़कों के मुकाबले में लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी है

रायपुरMay 09, 2024 / 01:53 pm

चंदू निर्मलकर

CG Board Result 2024 Live, CGBSE CG Board Result 2024 live, Chhattisgarh Board 10th 12th Result 2024, CG Board Result 2024, CGBSE 10th, 12th Result 2024 Date Time, CGBSE 12th Result 2024 LIVE Updates, Chhattisgarh Board Results LIVE, CG Board Result 2024, CGBSE Result 2024,
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं – CGBSE – Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। 10वीं बोर्ड की टॉप 10 की सूची में 59 परीक्षार्थियों के नाम शामिल हैं। जिसमें सर्वाधिक टॉपर जशपुर और बालोद जिले से आए हैं। दोनों ही जिलों से टॉप-10 की सूची में 10-10 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं रायपुर से महज चार छात्राओं के नाम है। 12वीं बोर्ड की टॉप 10 की सूची में 20 परीक्षार्थियों के नाम शामिल है। पिछले साल की तरह इस बार भी लड़कों के मुकाबले में लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी है। माशिमं अध्यक्ष रेणु पिल्ले ने दोनों क्लास के परिणाम जारी किए। 12वीं का प्रतिशत 80.74 और 10वीं का प्रतिशत 75.06 है।
CGBSE CG Board Result 2024: छत्‍तीसगढ़ 12वीं बोर्ड के रिजल्‍ट 80.74 प्रतिशत रहा। इसमें लड़कियों का प्रतिशत 83.72 रहा। वहीं 76.91 प्रतिशत लड़के पास हुए। 10वीं का प्रतिशत 75.61 है। इनमें लड़कियों का प्रतिशत 79.35 रहा। वहीं 71.12 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

CG Board Result 2024: 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 3,45,686 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 3,40,220 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,54,799 बालक तथा 1,85,421 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,39,994 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,57,072 है अर्थात् कुल 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए।

CG Board Result 2024: 10वीं का परिक्षा परिणाम

उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 है। परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,17,519 (34.56 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,23,386 (36.29 प्रतिशत) है और तृतीय श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 16,165 (4.75 प्रतिशत) है। 02 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 19,012 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 226 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं, जिनमें 15 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये हैं तथा 205 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 06 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है।

CG Board Result 2024: पिछले साल का रिकॉर्ड

वर्ष 2023 हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे, जिनमें से 1,52,891 बालक तथा 1,77,790 बालिकायें सम्मिलित हुई थीं। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 75.05% था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

CG Board Result 2024: 12वीं परिक्षा परिणाम

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 2,61,077 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 2,58,704 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,13,210 बालक तथा 1,45,494 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 2,58,575 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,08,789 है अर्थात् कुल 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये।

CG Board Result 2024: इस बार भी बालिकाएं आगे

उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91 है। परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 88,101 (34.07 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,185 (42.22 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11,498 (4.45 प्रतिशत) है। 05 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 22,232 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 129 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये, जिसमें 31 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण, 96 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 02 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है।

Hindi News/ Raipur / CG Board Result 2024: 10वीं-12वीं में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसा रहा परिणाम, देखें टॉपर्स लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो